'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की मुहिम, हर घर में होगा एक टप्पू सैनिक

सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में युवाओं के लिए एक मुहिम शुरू होने जा रही है। अब जो भी टप्पू सेना से जुड़ना चाहते हैं उनके लिए निर्माताओं की ओर से ऑफर दिया गया है।

By Tilak RajEdited By: Publish:Wed, 06 Jan 2016 08:04 AM (IST) Updated:Wed, 06 Jan 2016 08:48 AM (IST)
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की मुहिम, हर घर में होगा एक टप्पू सैनिक

मुंबई। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर है। अब जो भी टप्पू सेना से जुड़ना चाहते हैं उनके लिए निर्माताओं की ओर से ऑफर दिया गया है।

पता है कौन बनने वाला है 'मिस्टर इंडिया 2' हीरो?

इस मुहिम का हिस्सा बनने के लिए युवाओं को ऐसा काम करना होगा, जिससे किसी के चेहरे पर मुस्कान आए। ऐसा करने के बाद युवा 'टप्पू सैनिक' बन जाएगा।

शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने कहा, 'बच्चे और युवा ही देश का भविष्य हैं। इस मुहिम के द्वारा हम युवाओं को कुछ बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं। अगर ऐसा होता है तो दो फायदे होंगे। पहला युवा अपने सामाजिक कर्तव्य समझेंगे। दूसरा वो किसी और के चेहरे पर मुस्कान भी लाएंगे।'

एकता कपूर ने किया चौंकाने वाला खुलासा, रिलेशनशिप में थे पार्थ-विकास

जानकारी के मुताबिक, 'टप्पू सेना' का लक्ष्य है कि साल 2017 तक एक लाख खुशहाल कहानियां जुटाना। यह देखना दिलचस्प होगा कि यह लक्ष्य कब तक पूरा हो सकेगा।'

chat bot
आपका साथी