'भगवान हैं तो भूत भी हैं'... शो 'भूतु' के बारे में जानिये और क्या-क्या कहा किंशुक महाजन ने

"जी हां, मैं बिलकुल विश्वास करता हूं। मुझे लगता है कि अगर भगवान हैं तो भूत भी हैं। मैंने कभी ये महसूस नहीं किया मगर मैं इन सभी के बारे में जानने के लिए बड़ा उस्त्सुक हूं।"

By Shikha SharmaEdited By: Publish:Sat, 16 Sep 2017 05:58 PM (IST) Updated:Sat, 16 Sep 2017 07:08 PM (IST)
'भगवान हैं तो भूत भी हैं'... शो 'भूतु' के बारे में जानिये और क्या-क्या कहा किंशुक महाजन ने
'भगवान हैं तो भूत भी हैं'... शो 'भूतु' के बारे में जानिये और क्या-क्या कहा किंशुक महाजन ने

अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। जी टीवी पर हाल ही में एक नया शो 'भूतु' शुरू हुआ है जिसे लोगों की तरफ़ से भी पोज़िटिव रिस्पोंस मिल रहा है। इस शो में शो 'नागिन2' के रूद्र किंशुक महाजन और सना अमिन शेख मुख्य किरदार में नज़र आ रहें हैं।  इस नए शो के साथ किंशुक की ज़िन्दगी में सुपरनेचुरल ने एक और कदम ले लिया है। आपको बता दें कि यह एक हॉरर कॉमेडी शो है।

किंशुक का कहना है कि यह दोनों शो एक दूसरे से बहुत अलग है। किंशुक ने कहा, "नागिन भी सुपरनेचुरल था यह भी, लेकिन नागिन रेवेंज बेस्ड है और यह हॉरर के साथ कॉमेडी भी है। यह एक लव स्टोरी भी है जो आपको खूब एंटरटेन करेगी।" जब किंशुक से पूछा गया कि क्या वो रियल लाइफ में भूतों पर विश्वास करते हैं? तो, किंशुक ने कहा, "जी हां, मैं बिलकुल विश्वास करता हूं। मुझे लगता है कि अगर भगवान हैं तो भूत भी हैं। मैंने कभी ये महसूस नहीं किया मगर मैं इन सभी के बारे में जानने के लिए बड़ा उस्त्सुक हूं।"

यह भी पढ़ें:किसी को पड़ी Low-TRP की मार तो किसी ने खुद छोड़ा साथ, इन टीवी शोज़ को कहिये Bye

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए किंशुक ने कहा, "मेरे किरदार का नाम आरव है। आरव हमेशा गुस्से में रहता है और वो अपनी चीजों को लेकर बहुत परफेक्ट है। इस वजह से उसका पूरा ऑफिस स्टाफ उससे डरता है। बेईमानी, झूठ और मज़ाक-मस्ती आरव को बिलकुल पसंद नहीं है।" वैसे, 'भूतु' में किंशूक और सना की केमिस्ट्री भी बहुत पसंद की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी