OMG ! दया बेन से जुड़ी ये ख़बर आपको मायूस कर सकती है, पढ़िये

तारक मेहता का उल्टा चश्मा दया बेन यानि दिशा वकानी की बेहतरीन एक्टिंग के कारण हमेशा टॉप 10 में रहा है . पिछले दिनों इसी शो में का करने वाले कवि कुमार आज़ाद का निधन हो गया था l

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 01:09 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jan 2019 03:20 PM (IST)
OMG ! दया बेन से जुड़ी ये ख़बर आपको मायूस कर सकती है, पढ़िये
OMG ! दया बेन से जुड़ी ये ख़बर आपको मायूस कर सकती है, पढ़िये

मुंबई। छोटे परदे के हिट सीरियल ' तारक मेहता का उल्टा चश्मा ' में दया बेन गडा का रोल निभा कर घर घर मशहूर हुईं दिशा वकानी अब इस शो में वापसी नहीं करेंगी। वो बेटी के जन्म और उसकी परवरिश के चलते छुट्टी पर चल रही थीं l

जानकारी के मुतबिक काफ़ी समय से उनकी राह देखी जा रही थी लेकिन अब निर्माता और दिशा ने आपसी सहमति से शो से हटने का फैसला किया l इस बीच शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने कहा है कि दिशा वकानी के शो से हटने के बारे में अभी कुछ फैसला नहीं हुआ है लेकिन इतना तो तय है कि उनकी जगह किसी को रिप्लेस नहीं किया जाएगा l 

दिशा 30 नवम्बर 2017 को माँ बनी थी और उनकी बेटी का नाम स्तुति रखा गयाl प्रेग्नेंसी और बाद में बेटी की ठीक से परवरिश के चलते वो शो से दूर हो गई थीं लेकिन उनके लाखों चाहने वाले इस आस में थे कि दया बेन की जल्द ही वापसी होगी लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है और इस कारण उनके फैन्स को निराशा हो सकती हैl

दिशा वकानी ने अक्टूबर 2017 में मेटरनीटी लीव ली थी। हालांकि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने एक दो बार शूट भी किया था। लेकिन बेटी के जन्म के बाद से वो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने नहीं दिखाई दी। जानकारी के मुताबिक निर्माता और दिशा के बीच इस दौरान कई बार बातचीत हुई लेकिन इस बात की संभावना नहीं बनी की दिशा को शो में फिर से लाया जाय।

बताते हैं कि दिशा वकानी ने शो में लौटने के लिए कुछ शर्ते रखी थीं जिनमें शूट के लिए आने जाने का टाइमिंग भी उन्हीं के हिसाब से होने की बात कही गई थी लेकिन निर्माता कुछ शर्तों को मानने के लिए तैयार नहीं थे। कई महीनों तक जब बात नहीं बनी तब दिशा और निर्माता ने आपसी सहमति के साथ ये फैसला किया कि दिशा अब शो का हिस्सा नहीं होंगी।

चार साल पहले दिशा ने मयूर पंड्या के साथ शादी की थी। दिशा वकानी ने गुजराती नाटक कमाल पटेल वर्सेस धमाल पटेल और लाली लीला से अपना करियर शुरू किया था। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आने से पहले उन्होंने शाहरुख़ खान की फिल्म देवदास और ऋतिक रोशन की जोधा अकबर में भी काम किया। साल 2008 में जब से तारक मेहता का उल्टा चश्मा शुरू हुआ तब से वो शो का हिस्सा रहीं लेकिन बीते एक साल में दर्शकों ने उनको मिस किया। शो में उनकी और जेठा लाल का किरदार निभा रहे दिलीप जोशी की जोड़ी को टीवी के हिट जोड़ी माना जाता है।

यह भी पढ़ें: कपिल ने सनी लियोनी को बोली ऐसी वाली बात, पहले भी किये हैं महिलाओं पर कमेंट्स

chat bot
आपका साथी