Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salaar Box Office Day 19: इस बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में 'सलार', इतनी रही 19वें दिन की कमाई

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Tue, 09 Jan 2024 09:53 PM (IST)

    Salaar Box Office Report Day 19 प्रभास स्टारर मूवी सलार रिलीज के पहले दिन से दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक इस एक्शन थ्रिलर ने अपनी छाप छोड़ी है। इस बीच सलार पार्ट-1 सीजफायर के 19वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की ताजा रिपोर्ट सामने आ गई है आइए फिल्म का लेटेस्ट कलेक्शन जानते हैं।

    Hero Image
    सलार ने 19वें दिन की इतनी कमाई (Photo Credit-Twitter)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Salaar Box Office Collection Day 19: एक्शन थ्रिलर मूवी 'सलार' ने बीते क्रिसमस के अवसर पर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। जल्द ही प्रभास स्टारर 'सलार' रिलीज के तीन सप्ताह पूरे करने वाली है।

    इस दौरान इस मूवी सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक अपनी धाक जमाए रखी है। लेकिन बीते वीकेंड के बाद से इस मूवी के कलेक्शन में गिरावट का सिलसिला देखा जा रहा है। इस बीच 'सलार' के 19वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सलार' ने 19वें दिन छापे इतने नोट

    बेशक हर रोज 'सलार' की कमाई में कटौती देखने को मिल रही है, लेकिन धीरे-धीरे ही सही ये फिल्म कमाई के मामले में नए कीर्तिमान रचते हुए आगे बढ़ रही है। जल्द ही 'सलार' इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का कारोबार करती हुई नजर आने वाली है।

    जिसका अंदाजा आप प्रभास की इस मूवी के 19वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के जरिए आसानी से लगा सकते हैं। दरअसल सैकनिल्क के अनुमानित आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को 'सलार' ने भारत में करीब 2 करोड़ की कमाई की है। फिल्म का ये कलेक्शन सभी भाषाओं में है।

    बीते दिनों की अपेक्षा में इस फिल्म के कारोबार में आती गिरावट से फिल्म का टोटल कलेक्शन धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है, लेकिन उसके आंकड़े अभी भी काफी असरदार है। बता दें कि अब तक 'सलार' का टोटल नेट इंडिया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 398 करोड़ हो गया है।

    इस फिल्म के रिकॉर्ड पर 'सलार' की नजर

    400 करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की करीब खड़ी 'सलार' के लिए आगे की राह बेहद मुश्किल होने वाली है। लेकिन अगर इस पूरे हफ्ते प्रभास की 'सलार' ठीक-ठाक कमाई करते हुए आगे बढ़ती है तो वह यश स्टारर 'केजीएफ चैप्टर 2' के लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंच सकती है।

      फिल्म    बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
       केजीएफ 2        434 करोड़
       सलार        398 करोड़ *

    बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 में रिलीज हुई केजीएफ चैप्टर-2 ने भारत में कमाई के मामले गर्दा उड़ाते हुए 434 करोड़ का कारोबार किया था।

    ये भी पढ़ें- Salaar Box Office Day 18: मंडे को बॉक्स ऑफिस पर अचानक बिगड़ा 'सालार' का खेल, धड़ाम से गिरा कलेक्शन