Exclusive: माँ के वार्ड से शाहरुख़ का ऐसा है नाता, मीडिया से करवाते थे चैरिटी

इस मौके पर शाहरुख़ खान ने यह भी बताया कि नानावटी अस्पताल में बोन मैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू की गई है। उन्हें आशा है कि इस नई फैसिलिटी से देशभर के तमाम रोगियों को फायदा होगा।

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Sun, 19 Mar 2017 06:16 PM (IST) Updated:Sun, 19 Mar 2017 06:23 PM (IST)
Exclusive: माँ के वार्ड से शाहरुख़ का ऐसा है नाता, मीडिया से करवाते थे चैरिटी
Exclusive: माँ के वार्ड से शाहरुख़ का ऐसा है नाता, मीडिया से करवाते थे चैरिटी

रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। मुंबई के नानावटी अस्पताल के एक वार्ड का नाम शाहरुख़ खान की माँ लतीफ़ फातिमा खान के नाम है और शाहरुख़ खान का इस अस्पताल से इतना गहरा रिश्ता है कि एक समय इसके निर्माण के लिए वो मीडिया से चैरिटी करवाते थे।

बता दें कि इसी वार्ड में सरोगेसी के जरिये जन्में शाहरुख़ के बेटे अबराम को तबियत खराब होने पर रखा गया था। अस्पताल से जुड़े एक इवेंट में आये शाहरुख़ खान ने इस मौके पर बताया कि " मैं नानावटी हॉस्पिटल से वर्षों से जुड़ा हुआ हूं। मरीज के तौर पर मैं यहाँ आता रहा हूं । यहां के डॉक्टर अली ईरानी की देखरेख में मुझे लगी कई चोटों का इलाज हुआ है। उन्होंने ने ही मेरी बहन और पत्नी का भी इलाज किया है। अबराम जब बहुत बीमार था तब यहीं भर्ती किया गया था। यह बात इसलिए भी अहम रही क्योंकि उस वक़्त हमने भी बेटे की शक्ल नहीं देखी थी।" शाहरुख़ खान ने इस मौके पर यह भी बताया कि इस अस्पताल को बनाने में उनका एक अलग तरह का योगदान रहा है। शाहरुख़ खान के अनुसार किसी समय कोई इंटरव्यू देने से पहले वो मीडिया 500 रूपये चैरिटी बॉक्स में डलवाते थे ताकि अस्पताल बनने में मदद हो सकें।

शाहरुख़ खान को टक्कर देने आ रहा है एक और बौना , इस काम में काबिल है वो

इस मौके पर शाहरुख़ खान ने यह भी बताया कि नानावटी अस्पताल में बोन मैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू की गई है। उन्हें आशा है कि इस नई फैसिलिटी से देशभर के तमाम रोगियों को फायदा होगा।

chat bot
आपका साथी