Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख़ खान को टक्कर देने आ रहा है एक और बौना , इस काम में काबिल है वो

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 16 Apr 2017 01:22 PM (IST)

    कमल हसन ने फिल्म अप्पू राजा में बौने का बेहतरीन किरदार निभा कर दर्शकों का दिल जीता था और जब से आनंद राय ने शाहरुख़ खान के साथ फिल्म का एनाउंसमेंट किया ...और पढ़ें

    Hero Image
    शाहरुख़ खान को टक्कर देने आ रहा है एक और बौना , इस काम में काबिल है वो

    मुंबई। अब तक तो सबको ये पता चल चुका है कि आनंद एल राय एक फिल्म बना रहे हैं जिसमें शाहरुख़ खान लीड रोल में हैं, जिनका किरदार एक बौने का है। लेकिन अब किंग बौने को टक्कर देने के लिए एक और किंग आने वाला है। फर्क इतना है कि को किसिंग का किंग है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ख़बर है कि इमरान हाशमी अब बड़े परदे पर बौने के किरदार में नज़र आ सकते हैं। सूत्रों के मुतबिक निखिल आडवाणी ने एक फिल्म प्रोड्यूस करने का फैसला किया है। अभी इस फिल्म का टाइटल नहीं रखा गया है और ना ही इस बारे में निखिल की ओर से कोई घोषणा की गई है लेकिन सूत्रों के मुताबिक निखिल की इस फिल्म को मोहित सूरी डायरेक्ट करेंगे। फिल्म की कहानी मिलाप मिलन जवेरी लिख रहे हैं। फिल्म में इमरान हाशमी एक विलेन का किरदार निभाएंगे जो की बौना होगा। इस प्रोजेक्ट को लेकर अभी बातचीत फाइनल स्टेज में है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही औपचारिक घोषणा होगी।

    तीर टूट गए तो क्या ये मिर्ज़ा अब बंदूक से लगाएगा निशाना 

     

    कमल हसन ने फिल्म अप्पू राजा में बौने का बेहतरीन किरदार निभा कर दर्शकों का दिल जीता था और जब से आनंद राय ने शाहरुख़ खान के साथ फिल्म का एनाउंसमेंट किया तब से दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई है। अब देखना है कि इमरान हाशमी बौने के इस खेल को कितना इंटरेस्टिंग बनाते हैं।