Marigold: 10 साल पहले आयी सलमान की हॉलीवुड फ़िल्म का 'Tiger Zinda...' से है ये तगड़ा कनेक्शन

जब बॉलीवुड, हॉलीवुड फ़िल्मों की बेशर्म नकल करके अपनी पीठ थपथपा रहा था, सलमान ख़ान ने उस दौर में ओरिजनल हॉलीवुड प्रोडक्शन में काम किया था।

By मनोज वशिष्ठEdited By: Publish:Wed, 16 Aug 2017 02:42 PM (IST) Updated:Thu, 17 Aug 2017 02:24 PM (IST)
Marigold: 10 साल पहले आयी सलमान की हॉलीवुड फ़िल्म का 'Tiger Zinda...' से है ये तगड़ा कनेक्शन
Marigold: 10 साल पहले आयी सलमान की हॉलीवुड फ़िल्म का 'Tiger Zinda...' से है ये तगड़ा कनेक्शन

मुंबई। सलमान ख़ान बॉलीवुड के सबसे कामयाब सुपर स्टार्स में शामिल हैं। उनकी पर्सनेलिटी, सक्सेस और फ़ैन फॉलोइंग देखते हुए अक्सर सवाल किया जाता है कि दबंग ख़ान हॉलीवुड फ़िल्मों में ट्राई क्यों नहीं करते, जबकि आज के दौर में ये तो काफ़ी आसान हो गया है।

इरफ़ान ख़ान, अनिल कपूर, अमिताभ बच्चन से लेकर प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण तक, हॉलीवुड में काम कर रहे हैं। ऐसे सवाल जब भी सलमान से किये जाते हैं, वो इन्हें भाव नहीं देते। भाव दे भी क्यों? जब बॉलीवुड, हॉलीवुड फ़िल्मों की बेशर्म नकल करके अपनी पीठ थपथपा रहा था, सलमान ख़ान ने उस दौर में ओरिजनल हॉलीवुड प्रोडक्शन में काम किया था। ये बात अलग है कि सलमान की ये पहली और आख़िरी हॉलीवुड फ़िल्म थी। बॉलीवुड से कमिटमेंट के लिए सलमान ने हॉलीवुड से रिश्ता तोड़ लिया। 

यह भी पढ़ें: टॉयलेट की सक्सेस से ख़ुश अक्षय ने किया चीप डांस, ट्विंकल ने कही ये बात

सलमान का हॉलीवुड से कनेक्शन 'मैरीगोल्ड' के ज़रिए हुआ, जो 10 साल पहले 17 अगस्त 2007 को रिलीज़ हुई थी। इस फ़िल्म को विलार्ड केरॉल ने लिखा था और उन्होंने ही डायरेक्ट किया, जबकि चार्ल्स सैलमन ने इसे प्रोड्यूस किया था। बॉलीवुड प्रोड्यूसर मनमोहन शेट्टी ने मैरीगोल्ड को-प्रोड्यूस की थी। फ़िल्म में सलमान की लीडिंग लेडी थीं एली लार्टर। एली, 'रेज़ीडेंट ईविल' सीरीज़ की फ़िल्मों के लिए जानी जाती हैं। 

यह भी पढ़ें: श्रद्धा कपूर के साथ इस फ़िल्म से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे प्रभास

'मैरीगोल्ड' एक ऐसी हॉलीवुड एक्ट्रेस की कहानी थी, जो शूट के लिए इंडिया आती है, मगर बॉलीवुड कोरियोग्राफर (सलमान ख़ान) के प्यार में गिरफ़्तार हो जाती है। अंग्रेजी में बनी ये रोमांटिक फ़िल्म फ्लॉप रही। मगर, 'मैरीगोल्ड' के ज़रिए बॉलीवुड को एक ऐसा डायरेक्टर मिला, जिसने बाद में सलमान ख़ान के करियर में अहम रोल प्ले किया। ये डायरेक्टर अली अब्बास ज़फ़र हैं।

यह भी पढ़ें: बाहुबली2 और जॉली एलएलबी2 को छोड़ सारे सीक्वल रहे फ्लॉप, अब इन 8 पर नज़र

अली ने अपना फ़िल्मी करियर 'मैरीगोल्ड' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर शुरू किया था। इसके बाद वो यशराज बैनर से जुड़ गये। अली ने 'झूम बराबर झूम', 'टशन', 'न्यूयॉर्क' और 'बदमाश कंपनी' में बतौर असिस्टेंट काम किया। 2011 में उन्होंने 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया। 

यह भी पढ़ें: एक था टाइगर के 5 साल, सलमान ख़ान नहीं थे पहली पसंद, जानिए ख़ास बातें

2016 में अली ने सलमान के साथ 'सुल्तान' बनायी, जो बॉक्स ऑफ़िस पर तो कामयाब रही ही, फ़िल्म ने बतौर एक्टर सलमान को तारीफ़ें दिलवायीं। अली अब सलमान को 'टाइगर ज़िंदा है' में डायरेक्ट कर रहे हैं, जो 'एक था टाइगर' का सीक्वल है और इसी साल 22 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है। इस मायने में देखें तो 'मैरीगोल्ड' की गोल्डन एचीवमेंट डायरेक्टर अली अब्बास ज़फ़र ही हैं।

chat bot
आपका साथी