हिट एंड रन केस: केमिकल एक्‍सपर्ट ने कहा, पॉजिटिव था सलमान का अल्‍कोहल टेस्‍ट

सलमान खान 2002 के हिट एंड रन मामले की सुनवाई के लिए आज मुंबई की अदालत में पेश हुए। सलमान पर गैर इरादतन हत्या का मामला चल रहा है। सलमान के साथ उनकी बहनें अलवीरा और अर्पिता भी थीं। अर्पिता की हाल ही में शादी हुई है।

By Monika SharmaEdited By: Publish:Wed, 03 Dec 2014 12:36 PM (IST) Updated:Wed, 03 Dec 2014 01:04 PM (IST)
हिट एंड रन केस: केमिकल एक्‍सपर्ट ने कहा, पॉजिटिव था सलमान का अल्‍कोहल टेस्‍ट

मुंबई। सलमान खान 2002 के हिट एंड रन मामले की सुनवाई के लिए आज मुंबई की अदालत में पेश हुए। अदालत में केमिकल एक्सपर्ट ने कहा कि सलमान का अल्कोहल टेस्ट पॉजिटिव था।

सलमान पर गैर इरादतन हत्या का मामला चल रहा है। सलमान के साथ उनकी बहनें अलवीरा और अर्पिता भी थीं। अर्पिता की हाल ही में शादी हुई है।

आज कोर्ट में एक मोटर वीइकल इंस्पेक्टर और एक कैमिकल एनालिसिस एक्सपर्ट के बयान दर्ज किए गए।

गौरतलब है कि 28 सितंबर 2002 को मुंबई के बांद्रा में एक बेकरी के सामने फुटपाथ पर कुछ लोग सो रहे थे। कथित तौर पर कार चला रहे सलमान ने उन पर गाड़ी चढ़ा दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि 4 लोग घायल हुए थे। सलमान के वकील हमेशा ये कहते रहे कि गाड़ी उनके मुवक्किल नहीं चला रहे थे।

पढ़ेंः ये नजारा देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान!

पढ़ेंः सलमान बोले, शाहरुख के साथ नहीं हुआ पैच अप!

chat bot
आपका साथी