रणदीप हुडा जानते हैं, क्‍यों बॉलीवुड में हो रही उनकी स्‍लो प्रोग्रेस

रणदीप हुडा एक टैलेंटेड एक्‍टर हैं, इसमें कोई दो राय नहीं। वह कई बड़े बैनर की फिल्‍मों में बिग स्‍टार्स के साथ काम भी कर चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद बॉलीवुड में उनका विकास बहुत धीमी गति से हो रहा है?

By Tilak RajEdited By: Publish:Sat, 16 Apr 2016 03:31 PM (IST) Updated:Sat, 16 Apr 2016 03:36 PM (IST)
रणदीप हुडा जानते हैं, क्‍यों बॉलीवुड में हो रही उनकी स्‍लो प्रोग्रेस

मुंबई। रणदीप हुडा एक टैलेंटेड एक्टर हैं, इसमें कोई दो राय नहीं। वह कई बड़े बैनर की फिल्मों में बिग स्टार्स के साथ काम भी कर चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद बॉलीवुड में उनका विकास बहुत धीमी गति से हो रहा है? आखिर ऐसा क्यों हो रहा हैं, इस सवाल का जवाब हाल ही में रणदीप ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान दिया।

मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार की तबीयत बिगड़ी, लीलावती अस्पताल में भर्ती

इन दिनों रणदीप अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल रंग' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इस फिल्म के लिए दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान रणदीप ने बताया कि वो स्ट्रेटफॉर्वर्ड हैं जिसकी वजह से बॉलीवुड में उनका विकास बहुत धीमे हो रहा है। उन्होंने कहा, 'मैं मुंहफट हूं और अपनी बात सीधे-सीधे बोल देता हूं। यही इंडस्ट्री में मेरी स्लो प्रोग्रेस का कारण है। मैंने डिप्लोमैटिक होने की कोशिश की, लेकिन आप किसी लड़के को हरियाणा से निकाल सकते हैं पर उसके अंदर से हरियाणा को नहीं निकाल सकते। दरअसल, लोग मेरे ह्यूमर को नहीं समझते और मुझे गलत समझने लगते हैं। लेकिन मुझे यकीन है कि एक दिन लोगों को पता चलेगा कि मैं भी एक अच्छा इंसान हूं।'

रणदीप का कहना है कि अभी तक वो इंडस्ट्री के तौर-तरीके सीख नहीं पाए हैं। उन्होंने कहा, 'देखिए, छोटे शहर से आने वाले एक्टर को यह तो पता होता है कि असफलता को कैसे झेलना है। लेकिन उसे ये नहीं पता होता कि सफल होने पर कैसा बर्ताव करना है। मतलब, सफल होने पर कैसे दूसरों को झूठा सम्मान देना है। लेकिन स्टार किड्स को ये करना बहुत अच्छी तरह से आता है। लेकिन मैं ये सब कुछ बिल्कुल नहीं कर सकता हूं। मैंने सफलता अपने दम पर हासिल की है और इससे मुझमें अलग तरह का आत्मविश्वास आया है।'

संजय दत्त की इस हरकत से परेशान पड़ोसियों ने आधी रात को बुलाई पुलिस

बता दें कि रणदीप जल्द ही हरियाणा के 'ब्लड माफिया' के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म 22 अप्रैल को रिलीज हो रही है। इसके अलावा फिल्म 'सरबजीत' और 'सुल्तान' में भी रणदीप अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।

chat bot
आपका साथी