पाकिस्‍तानी कहे जाने पर फरहान अख्‍तर ने दिया ये कड़ा जवाब

दादरी कांड पर बॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर ने भी अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर जाहिर करते हुए प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। उन्‍होंने लिखा था, 'यह घटना दादरी को शर्मसार और महात्मा गांधी के सपनों को नाकाम करने जैसी है।'

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Wed, 07 Oct 2015 01:11 PM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2015 04:59 PM (IST)
पाकिस्‍तानी कहे जाने पर फरहान अख्‍तर ने दिया ये कड़ा जवाब

नई दिल्ली। दादरी कांड पर बॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर ने भी अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर जाहिर करते हुए प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। उन्होंने लिखा था, 'यह घटना दादरी को शर्मसार और महात्मा गांधी के सपनों को नाकाम करने जैसी है।'

चार लड़कियों ने नाइट क्लब में उड़ाया सलमान खान का वॉलेट

इस पोस्ट पर फरहान को एक कड़ी टिप्पणी का सामना भी करना पड़ा। प्रतिमा नितिन नाम की फेसबुक यूजर ने फरहान को लिखा, 'कल आप दादरी कांड पर अपना राग आलाप रहे थे। आपके एक भाई ने अब अपनी बहन की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी कि उसने खाना खाते वक्त दुपट्टा सिर पर नहीं डाल रखा था। पाकिस्तानी अख्तर इस बारे में भी तो कुछ कहो।'

इन बॉलीवुड हीरोइनों के बीच इतनी करीबी देख रह जाएंगे दंग

फरहान ने इसका कड़ा जवाब दिया। उन्होंने लिखा, 'हां, मुझे उम्मीद है उसे जेल होगी... बल्कि वो जेल में ही होगा। और आशा है आपको भी अक्ल आएगी... इसमें मुझे शक जरूर है !! फिर भी ऑल द बेस्ट।' आपको बता दें कि फरहान ने दादरी कांड पर कहा था कि दोषियों को कड़ा संदेश देने के लिए सख्त से सख्त सजा देनी चाहिए, ताकि उन्हें यह अहसास हो कि ऐसे 'कंगारू न्याय' का हमारे समाज में कोई स्थान नहीं है।

जब शेर ने चार किमी तक अमिताभ का किया पीछा, देखें वो रोमांचक पल

दादरी कांड में 50 वर्षीय व्यक्ति इखलाक की हत्या के बाद उनके घर राजनेताओं के आने पर फरहान का कहना था, 'इस मुद्दे को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। कुछ लोग इस मामले में आरोपियों से सहानुभूति व्यक्त कर रहे हैं जो गलत है। इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, आखिर कब तक ऐसा होता रहेगा? ऐसी घटना फिर से ना हो इसके लिए सब लोगों को एकजुट हो ठोस कदम उठाने की मांग करनी चाहिए।'

सनी-अक्षय की इन फिल्मों में अगले साल होने वाला है जबरदस्त टक्कर!

आपको यह भी बता दें कि 28 सितंबर को ग्रेटर नोएडा के दादरी में एक अफवाह के चलते मुहम्मद इखलाक पर यह आरोप लगाया गया कि उन्होंने अपने घर में गोमांस रख हुआ है। इन अफवाहों की वजह से उन्हें इतना पीटा गया कि उनकी जान चली गई।

chat bot
आपका साथी