Entertainment Top 5 News 15 Dec: श्रेयस तलपड़े की आई हेल्थ अपडेट, नई फिल्म की शूटिंग के लिए तैयार आमिर खान

Entertainment Top 5 News 15 December 2023 बीते दिनों बॉलीवुड के गलियारों से एक ऐसी खबर आई थी जिसे सुनकर फैंस बेचैन हो उठे थे। गोलमाल जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से सबके चेहरों पर मुस्कान लाने वाले श्रेयस तलपड़े को लेकर हार्ट अटैक की खबर सामने आई। वहीं एंजियोप्लास्टी के बाद अब श्रेयस तलपड़े की हेल्थ अपडेट आई है।

By Vaishali ChandraEdited By: Publish:Fri, 15 Dec 2023 11:14 AM (IST) Updated:Fri, 15 Dec 2023 11:14 AM (IST)
Entertainment Top 5 News 15 Dec: श्रेयस तलपड़े की आई हेल्थ अपडेट, नई फिल्म की शूटिंग के लिए तैयार आमिर खान
एंटरटेनमेंट से जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें (Instagram Images)

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Entertainment Top News 15 December: गोलमाल एक्टर श्रेयस तलपड़े को लेकर बुरी खबर आई। बीते दिन एक्टर को हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं, अब उनकी हेल्थ अपडेट आई है। इसके अलावा आमिर खान लंबे ब्रेक के बाद एक बार फिर शूटिंग पर लौटने वाले हैं। एक्टर 2024 से अपनी नई फिल्म की शूटिंग स्टार्ट करने जा रहे हैं। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...

श्रेयस तलपड़े हेल्थ अपडेट

बीते दिनों बॉलीवुड के गलियारों से एक ऐसी खबर आई थी, जिसे सुनकर फैंस बेचैन हो उठे थे। गोलमाल जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से सबके चेहरों पर मुस्कान लाने वाले श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक की खबर सामने आई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब वह अक्षय कुमार के साथ आगामी फिल्म वेलकम टू द जंगल की शूटिंग करके घर लौटे थे, तो उन्होंने अपनी वाइफ को बताया कि उन्हें बैचेनी हो रही है, जिसके बाद जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अब 'ओम शांति ओम' एक्टर श्रेयस तलपड़े की हेल्थ को लेकर अस्पताल के मेम्बर्स की तरफ से जानकारी शेयर की गयी है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

आमिर खान काम पर लौटने को तैयार

साल 2023 में शाह रुख खान ने बॉक्स ऑफिस पर राज किया। पठान और जवान के बाद अब साल के अंत में किंग खान, डंकी लेकर आ रहे हैं। वहीं, आने वाला साल दूसरे खान, आमिर के नाम होने वाला है। लाल सिंह चड्ढा की असफलता के बाद आमिर खान लंबे ब्रेक पर चले गए थे। साल 2023 में उन्होंने बतौर एक्टर किसी प्रोजेक्ट को हाथ नहीं लगाया। वहीं, अब आमिर खान इस ब्रेक को खत्म करते हुए वापस काम पर लौट रहे हैं। एक्टर जनवरी से अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...

विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' का निकला दम

मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) रणबीर कपूर की 'एनिमल' (Animal) के साथ 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, लेकिन फिल्मों की कमाई में जमीन-आसमान का फर्क देखने को मिला। 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की, दूसरी ओर 'सैम बहादुर' अभी तक 100 करोड़ क्लब में भी शामिल नहीं हो पाई। यहां पढ़ें पूरी खबर...

फाइटर की रिलीज से पहले दीपिका पादुकोण पहुंचीं तिरुमाला

अभिनेता दीपिका पादुकोण अपनी आगामी थ्रिलर फिल्म फाइटर (Fighter) के लिए गुरुवार शाम भगवान वेंकटेश्वर का आशीर्वाद लेने के लिए बहन अनीशा के साथ तिरुमाला पहुंची हैं। दीपिका के कई वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर सामने आईं जिनमें वह अपनी बहन अनीशा के साथ तिरुमाला पहुंचती देखी जा सकती हैं। दीपिका ने काले रंग का को-ऑर्ड सेट पहना था और उसे मैसी बन में बांध रखा था। दीपिका आज सुबह श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा करेंगी। यहां पढ़ें पूरी खबर...

बिग बॉस 17 से एलिमिनेट हुआ ये कंटेस्टेंट

 सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 17' में आए खिलाड़ियों में से एक का विनर बनने का सपना टूट गया है। अभी तक शो से 6 कंटेस्टेंट्स की विदाई हो गई है। अब एक और दावेदार का पत्ता कट गया है। 'बिग बॉस 17' में इस हफ्ते चार कंटेस्टेंट्स बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हुए थे। इनमें विक्की जैन, नील भट्ट, अभिषेक कुमार और खानजादी उर्फ फिरोजा खान हैं। शो में विक्की, अभिषेक और खानजादी का नील की तुलना में सबसे ज्यादा योगदान रहा है, मगर नील इस हफ्ते सुरक्षित हैं और एक मजबूत दावेदार बाहर हो गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

chat bot
आपका साथी