पहले दिन 'बैंजो' का बुरा हाल, दूसरे हफ्ते में भी 'पिंक' स्ट्रांग

'बैंजो' के ओपनिंग वीकेंड में अच्छा कलेक्शन करने के लिए शनिवार और रविवार का दिन काफी महत्वपूर्ण हैं। ओपनिंग वीकेंड ही फिल्म के आगे का भविष्य तय करेगा।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sat, 24 Sep 2016 01:43 PM (IST) Updated:Sat, 24 Sep 2016 10:51 PM (IST)
पहले दिन 'बैंजो' का बुरा हाल, दूसरे हफ्ते में भी 'पिंक' स्ट्रांग

मुंबई। रितेश देशमुख की लेटेस्ट रिलीज 'बैंजो' का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन बेहद खराब रहा। गौर करने वाली बात ये है कि 'बैंजो' का ओपनिंग कलेक्शन 'पिंक' से भी कम रहा है, जो एक हफ्ता पहले रिलीज हुई थी।

शुक्रवार को 'बैंजो' सिनेमाघरों में पहुंची। रवि जाधव डायरेक्टिड इस फिल्म में रितेश देशमुख और नर्गिस फाखरी ने लीड रोल्स निभाए। फिल्म की कहानी एक स्ट्रीट म्यूजिशियन की जर्नी पर आधारित है। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए रितेश और नर्गिस ने काफी मेहनत की, लेकिन उनकी मेहनत से शायद दर्शकों का दिल नहीं पसीजा। 'बैंजो' ने पहले दिन 1.72 करोड़ का कलेक्शन किया है।

एमएनएस की धमकी पर हंसलम महेता और विक्रम भट्ट की प्रतिक्रिया

दिलचस्प ये है कि बैंजो का पहले दिन का कलेक्शन 'पिंक' के दूसरे हफ्ते के पहले दिन से भी कम है। 16 सितंबर को रिलीज हुई 'पिंक' अभी भी स्ट्रांग चल रही है। दूसरे हफ्ते के पहले दिन (23 सितंबर) इस वुमन ओरिएंटिड फिल्म ने 3.15 करोड़ का कलेक्शन किया। इस कलेक्शन के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'पिंक' का कलेक्शन 39 करोड़ के पार पहुंच चुका है।

ढफली की चोट पर अर्जुन कपूर ने किया लखन बनने का एलान

'बैंजो' के ओपनिंग वीकेंड में अच्छा कलेक्शन करने के लिए शनिवार और रविवार के दिन काफी महत्वपूर्ण हैं। ओपनिंग वीकेंड ही फिल्म का भविष्य तय करेगा।

chat bot
आपका साथी