जब पहली बार ए सी थियेटर देख कर हैरान हो गए अमिताभ बच्चन

शूजीत सरकार की फिल्म पीकू और बाद में पिंक में महिलाओं की भूमिका को लेकर बच्चन काफी खुश नज़र आये।उन्होंने कहा कि पहले फिल्म के सेट पर सिर्फ दो महिलाएं होती थी एक हीरोइन और दूसरी उसकी माँ।

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Wed, 18 Jan 2017 12:51 AM (IST) Updated:Wed, 18 Jan 2017 01:02 AM (IST)
जब पहली बार ए सी थियेटर देख कर हैरान हो गए अमिताभ बच्चन
जब पहली बार ए सी थियेटर देख कर हैरान हो गए अमिताभ बच्चन

मुंबई। अमिताभ बच्चन को बचपन से ही फिल्मों से बेहद लगाव रहा है और उन्होंने 50 पैसे का टिकट लेकर लकड़ी के बेंच पर बैठ कर फिल्म देखी है लेकिन पहली बार ये जानकार हैरान रह गए जब जाना कि सिनेमाघर में एयरकंडीशनर भी लग सकता है।

मुंबई में एक किताब का विमोचन करने आये बिग बी ने कहा कि पहले हमारे माता-पिता खुद फिल्में देखने के बाद हम बच्चों को फिल्म दिखाते थे। इलाहाबाद में कैपिटल सिनेमा में हम फिल्म देखते थे और कैपिटल थियेटर पर ही लाइव प्ले होते थे, जिसके चलते बचपन में हमने पृथ्वीराज कपूर को भी स्टेज पर परफॉर्म करते हुए देखने का मौका मिला। अमिताभ बच्चन ने अपने जीवन की पहली हिंदी फिल्म जाग्रति थियेटर में देखी और उसके बाद पहली बार एयर कंडीशन थियेटर निरंजन में दिलीप कुमार और देव आनंद की फिल्म देखी। अदभुत लगा कि एक थियेटर भी हो एयर कंडीशन हो सकता है ।

बिग बी की वजह से हाथ-पैर फूले इस एक्ट्रेस के , पर हिट-हॉट हो गई !

शूजीत सरकार की फिल्म पीकू और बाद में पिंक में महिलाओं की भूमिका को लेकर बच्चन काफी खुश नज़र आये।उन्होंने कहा कि पहले फिल्म के सेट पर सिर्फ दो महिलाएं होती थी एक हीरोइन और दूसरी उसकी माँ। अब देखकर अच्छा लगया है की कई सारी महिलायें निर्देशन के अलग अलग क्षेत्र में दिखाई देती है और अब अच्छा फिल्म मेकर भी बनना होगा।

chat bot
आपका साथी