Amazon के जंगलों में लगी आग से तड़प उठा बॉलीवुड, Alia, Arjun, Disha और Dia का छलका दर्द

Amazon Forest Fire जंगलों में आग लगने से दुखी बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस विषय को लेकर अपनी बात रखी है।

By Rahul soniEdited By: Publish:Thu, 22 Aug 2019 02:35 PM (IST) Updated:Thu, 22 Aug 2019 03:31 PM (IST)
Amazon के जंगलों में लगी आग से तड़प उठा बॉलीवुड, Alia, Arjun, Disha और Dia का छलका दर्द
Amazon के जंगलों में लगी आग से तड़प उठा बॉलीवुड, Alia, Arjun, Disha और Dia का छलका दर्द

नई दिल्ली, जेएनएन। Amazon Forest Fire: फिल्मी सितारे समय-समय पर सामाज हित से जुड़े विषयों पर अपनी राय रखते हैं। एक बार फिर ऐसा देखने को मिल रहा है जब सिनेमा के सितारे प्रकृति को लेकर चिंतित हैं। दरअसल दक्षिणी अमेरिकी देश ब्राजील में स्थित अमेजन के जंगलों में लगी भीषण आग से बॉलीवुड सेलेब्स दुखी हैं और सोशल मीडिया पर इसके बारे में पोस्ट शेयर कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक अमेजन जो कि दुनिया का सबसे बड़ा रेन फॉरेस्ट है में आग लग गई है। इस कारण ब्राजील का साओ पाउलो धुंध की वजह से अंघेरे में डूब गया है। अमेजन का जंगल पूरे प्लेनेट का 20 फीसदी ऑक्सीजन का उत्पादन करते हैं। लेकिन जंगलों में आग लगने की खबर के बाद चिंता जताते हुए सेलेब्स ने पोस्ट शेयर की है क्योंकि इंटरनेशनल मीडिया का ध्यान इस विषय पर अभी तक नहीं गया। इस घटना की गंभीरता को समझते हुए सेलेब्स ने आवाज उठाई है।

दिशा पाटनी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर को शेयर करते हुए इस बारे में आवाज उठाई है। दिशा लिखती हैं कि भयावह है अमेजन के जंगल में आग। प्लेनट में 20 प्रतिशत ऑक्सीजन यहां से क्र‍िएट होती है।पिछले 16 दिनों से यहां आग लगी हुई है। इस पर कोई मीडिया कवरेज नहीं हो रही है। क्यों?

 

View this post on Instagram

Terrifying to think that the Amazon is the largest rain forest on the planet, creating 20% of the earth’s oxygen, basically the lungs of the world, has been on fire and burning for the last 16 days running, with literally NO media coverage whatsoever! Why?

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on Aug 21, 2019 at 8:05pm PDT

आलिया भट्ट ने भी इस विषय पर अपनी बात रखी है। आलिया भट्ट लिखती हैं कि हमारे प्लेनेट के फेफड़े जल रहे हैं। 

The 'lungs of our planet' are burning! The #AmazonRainforest is home to about 3 Mn species of plants & animals and 1 Mn indigenous people. It plays an important role in keeping the planet's carbon dioxide levels in check. We won't exist without it! #SaveTheAmazon #PrayforAmazonas https://t.co/9rKfTYXolL" rel="nofollow— Alia Bhatt (@aliaa08) August 22, 2019

अर्जुन कपूर ने भी पोस्ट शेयर कर इस विषय को लेकर अपनी बात सामने रखी है। वे लिखते हैं कि अमेजन रेनफॉरेस्ट में आग, ये बहुत ही भयावह खबर है। मैं ये सोच भी नहीं सकता कि इसका असर पूरी दुन‍िया के पर्यावरण पर क्या होगा। ये बहुत ही दुखद है। 

It’s scary how bad the fire at the Amazon Rainforest is!! I can’t even begin to imagine the impact this will have on the world environment. It is truly saddening. #PrayforAmazonas— Arjun Kapoor (@arjunk26) August 21, 2019

अभिनेत्री दिया मिर्जा ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। उन्होंने सवाल किया है कि मीडिया कब इस विषय पर ध्यान देगी। 

 

View this post on Instagram

Deniers of #ClimateChange we are being gutted by the fires caused by your denial! The Amazon forest, the lungs of our planet has been on fire for the last 16 days and more than 72000 fires have occurred already this year. When will world media give this more attention? #ClimateChangeIsReal #ActOnClimate #amazonia #amazonas #PrayForAmazonia @unenvironment @unitednations @unsdgadvocates

A post shared by Dia Mirza (@diamirzaofficial) on Aug 21, 2019 at 12:56pm PDT

(फोटो क्रेडिट - आलिया भट्ट, दिया मिर्जा, अर्जुन कपूर और दिशा पाटनी सोशल मीडिया इंस्टाग्राम ट्वीटर  अकाउंट)

यह भी पढ़ें: Mission Mangal Box Office Collection Day 7: अब Akhay Kumar की Mission 150 Crore की है तैयारी

यह भी पढ़ें: Batla House Box Office Collection Day 7: John Abraham की फिल्म ने कमा लिए इतने करोड़

chat bot
आपका साथी