सुशांत सिंह राजपूत ने संजना को प्रताड़ित करने की ख़बरों का किया खंडन

सुशांत सिंह राजपूत - कुछ लोग मी टू अभियान का दुरुपयोग कर उससे अपना व्यक्तिगत हित साध रहे हैं, जो गलत बात है।

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Fri, 19 Oct 2018 03:48 PM (IST) Updated:Fri, 19 Oct 2018 03:48 PM (IST)
सुशांत सिंह राजपूत ने संजना को प्रताड़ित करने की ख़बरों का किया खंडन
सुशांत सिंह राजपूत ने संजना को प्रताड़ित करने की ख़बरों का किया खंडन

रूपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म किज्ज़ी और मन्नी में उनके साथ काम करने वाली संजना सांघी को प्रताड़ित करने के आरोपों का खंडन किया और कहा है कि उनकी छवि को धूमिल करने के लिए इस तरह के प्रयास किये जा रहे हैं।

गौरतलब है कि मीडिया में यह खबर आई थी कि वह मुकेश छाबड़ा के निर्देशन में बनने वाली फिल्म किज्ज़ी और मन्नी ने काम कर रहे हैं, जबकि मुकेश पर मी टू के तहत यौन शोषण के आरोप लगे हैं। इस फिल्म में संजना सांघी उनकी हीरोइन हैं और सुशांत पर इस तरह के आरोप लगाए गए कि वो संजना के साथ ओवरफ्रेंडली हो कर उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये भी कहा गया कि सुशांत ने ट्वीटर का ब्लू टिक, जिससे उनका नाम वेरीफाइड था, उसे हटा दिया।

I feel sad to reveal personal information but it seems that there is no other way to state what was, in the midst of this curated and well timed smear campaign. From the first till the last day of the shoot, this is what happened on the Set with Sanjana. (1/2) pic.twitter.com/oZXRkkMmo6

— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) October 19, 2018

I feel sad to reveal personal information but it seems that there is no other way to state what was, in the midst of this curated and well timed smear campaign. From the first till the last day of the shoot, this is what happened on the Set with Sanjana. (2/2) pic.twitter.com/vTOcbSwada

— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) October 19, 2018

इसका खंडन करते हुए सुशांत सिंह राजपूत ने एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ ट्वीट किए जिसमें उन्होंने उनकी अभिनेत्री संजना संघी के साथ हुए चैट को भी साझा किया । उन्होंने लिखा है,' सबसे खराब बात यह होती है कि आपको आपके विरुद्ध चलाए गए एजेंडा के अंतर्गत अपना बचाव करना पड़ता है। कुछ लोग मी टू अभियान का दुरुपयोग कर उससे अपना व्यक्तिगत हित साध रहे हैं, जो गलत बात है। मैं आपके लिए संजना के साथ हुई बातचीत का ब्योरा साझा कर रहा हूं बाकी आप लोग तय करिए।'

And for all those deliberately using the missing of Twitter ‘blue tick’ to substantiate their false claims, allow me to tell you that it is not there since 5th of September. Get your facts checked before jumping to conclusions that you so eagerly want to. pic.twitter.com/9iIUWo8RKZ

— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) October 19, 2018

इसके बाद उन्होंने ट्वीटर के वेरिफिकेशन को लेकर भी एक ट्वीट किया जिसमें कहा कि कुछ लोग इस बात को भी बता रहे हैं। ब्लू टिक पांच सितंबर से ही नहीं है। बिना अनुमान लगाए पहले तथ्यों की जांच कर लें। ट्वीटर पर सुशांत का ब्यू टिक है।

यह भी पढ़ें: Me Too का सदमा: यौन उत्पीड़न के आरोपी अनिर्बन ने किया आत्महत्या का प्रयास

chat bot
आपका साथी