कांग्रेस प्रवक्ता का भाजपा पर हमला कहा, पीएम के दो जूनियर मोदी विदेश में

प्रियंका चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की लापरवाही के चलते नीरव मोदी और ललित मोदी नाम के यह दो शख्स विदेशों में मौज कर रहे है।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Sat, 13 Oct 2018 07:30 PM (IST) Updated:Sat, 13 Oct 2018 07:30 PM (IST)
कांग्रेस प्रवक्ता का भाजपा पर हमला कहा, पीएम के दो जूनियर मोदी विदेश में
कांग्रेस प्रवक्ता का भाजपा पर हमला कहा, पीएम के दो जूनियर मोदी विदेश में

जागरण संवाददाता, जयपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि पीएम नरेंद्र मोदी की वजह से दो जूनियर मोदी देश के बाहर आराम फरमा रहे है और केंद्र सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। पिंकसिटी प्रेस क्लब में चाय पर चर्चा के दौरान चतुर्वेदी ने कहा कि महिला पत्रकारों के यौन उत्पीड़न के मामले में सीएम वसुंधरा राजे और केंद्र में केंद्रीय मंत्रियों की चुप्पी यह बताने के लिए काफी है कि भाजपा सरकार महिला विरोधी है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की लापरवाही के चलते नीरव मोदी और ललित मोदी नाम के यह दो शख्स विदेशों में मौज कर रहे है।

उन्होंने कहा कि भले ही भाजपा के कार्यकर्ता अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को चाणक्य माने, लेकिन कर्नाटक में शाह की चाणक्यगिरी नहीं चली। चतुर्वेदी ने कहा कि शाह सिर्फ पीआर के चाणक्य है। वहीं पीएम को चोर बोलने के सवाल पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि यह भाजपा नेताओं ने कहा था इटालियन मां, खूनी पंजा, 40 लाख की गर्ल फ्रेंड। उन्होंने आरोप लगाया कि राफेल डील के मामले में पीएम नरेंद्र मोदी जवाब नहीं देकर जिम्मेदारी से नहीं बच सकते है।

चुनाव समितियों की बैठक आज

राज्य विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की विभिन्न समितियों की बैठक रविवार को जयपुर में होगी । इनमें कोर्डिनेशन समिति,घोषणा-पत्र समिति,चुनाव अभियान समिति,प्रोटोकॉल समिति एवं अनुशासन समिति शामिल है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत,अविनाश पांडे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट सहित समितियों के सदस्य इस बैठक में मौजूद रहेंगे ।

chat bot
आपका साथी