MP Election 2018: कांग्रेस के 13 बागी छह साल के लिए निष्कासित

MP Election 2018 :कांग्रेस प्रत्याशी ने प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया एवं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से ऐसे बागियों के खिलाफ शिकायत की थी।

By Hemant UpadhyayEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 07:07 PM (IST) Updated:Thu, 22 Nov 2018 07:31 AM (IST)
MP Election 2018: कांग्रेस के 13 बागी छह साल के लिए निष्कासित
MP Election 2018: कांग्रेस के 13 बागी छह साल के लिए निष्कासित

छतरपुर। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट न मिलने से नाराज और पार्टी के खिलाफ गतिविधियों में संलिप्त कांग्रेस के 13 बागियों को पार्टी ने अनुशासनहीनता के चलते बुधवार को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

चुनावी समीकरण बिगड़ने पर प्रत्येक विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी ने प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया एवं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से ऐसे बागियों के खिलाफ शिकायत की थी। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने यह कार्रवाई जिले की तीन विधानसभाओं महाराजपुर, राजनगर और बिजावर के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर की है।

इन पर गिरी गाज

जिन नेताओं पर निष्कासन की गाज गिरी है, उनमें महाराजपुर विधानसभा से बीएसपी प्रत्याशी राजेश महतो, आप प्रत्याशी अनवरी खातून, राजनगर विधानसभा से सपा प्रत्याशी नितिन चतुर्वेदी उर्फ बंटी, लाला जयप्रकाश द्विवेदी, प्रकाश पांडे, पीयूष दीक्षित, अंजना चतुर्वेदी, बिजावर विधानसभा से सपा प्रत्याशी राजेश शुक्ला बबलू, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश शुक्ला, मनोज भटनागर, क्षितिज शुक्ला, संतोष लटौरिया, विशाल शर्मा बसारी ब्लॉक अध्यक्ष प्रमुख रूप से शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी