Wayanad Election Result 2019: वायनाड से जीते राहुल गांधी, मलयालम में लोगों को कहा धन्यवाद

Wayanad Election Result 2019 अमेठी में हार के बाद राहुल गांधी के लिए वायनाड से राहत वाली खबर है। राहुल गांधी वहां से 431770 मतों से जीत गए हैं।

By Mohit PareekEdited By: Publish:Tue, 21 May 2019 05:04 PM (IST) Updated:Fri, 24 May 2019 09:17 PM (IST)
Wayanad Election Result 2019: वायनाड से जीते राहुल गांधी, मलयालम में लोगों को कहा धन्यवाद
Wayanad Election Result 2019: वायनाड से जीते राहुल गांधी, मलयालम में लोगों को कहा धन्यवाद

नई दिल्ली, जेएनएन। Wayanad Election Result 2019: लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस की करारी हार के बीच वायनाड लोकसभा क्षेत्र से राहुल गांधी के लिए राहत वाली खबर है। वह वायनाड से सीपीआई के पीपी सुनीर को 4,31,770 मतों से हरा कर विजयी घोषित हुए हैं। राहुल गांधी को कुल 7,06,367 वोट, सुनीर को 2,74,597 वोट और तीसरे नंबर पर रहे बीडीजेएस के तुषार वेल्लापल्ली को 78,816 वोट मिले हैं। 

वर्ष 2014 में, केरल राज्य में, वायनाड लोकसभा क्षेत्र से एम आई शानवास का निर्वाचन हुआ। उन्हें 377035 वोट मिले। उनकी पार्टी कांग्रेस है। उन्होंने सत्यन मुकेरी को 20870 वोटों से हराया। निकटतम प्रतिद्वंद्वी की पार्टी सीपीआई थी। 2014 में कुल 73.25 प्रतिशत वोट पड़े।

वयनाड केरल के 20 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में से एक है। यह केरल का एक नामी शहर है। 1 नवंबर 1980 में इस शहर की स्थापना हुई थी। 'वायनाड' नाम 'वायल नाडु' से लिया गया है जिसका मतलब अंग्रेजी में 'धान की भूमि' होता है। इसके सात विधानसभा क्षेत्र हैं। बानासुरा सागर डैम, कारापुज़हा डैम यहां के दो प्रसिद्ध डैम हैं। दिल्ली से वयनाड की दूरी 2,461 किलोमीटर है। 

राहुल ने मलयालम में मतदाता और कार्यकर्ताओं का किया धन्यवाद
वयनाड सीट से जीत मिलने पर राहुल गांधी ने मलयालम में ट्वीट कर केरल के मतदाता और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद कहा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी