Move to Jagran APP

PM Modi Haryana Visit: मनोहर-नायब सैनी की जमाई पिच पर इस तारीख से धुआंधार बैटिंग करेंगे पीएम मोदी

हरियाणा (Haryana News) में 25 मई को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) के लिए मतदान होना है। लगभग सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी। प्रदेश बीजेपी दक्षिण हरियाणा में एक और उत्तर व मध्य हरियाणा में पीएम मोदी की तीन रैलियां करने की योजना बना रही है। 12 तारीख के बाद पीएम हरियाणा आएंगे।

By Anurag Aggarwa Edited By: Monu Kumar Jha Published: Thu, 02 May 2024 08:39 PM (IST)Updated: Thu, 02 May 2024 08:47 PM (IST)
Haryana News: मनोहर-नायब की जमाई पिच पर धुआंधार बैटिंग करेंगे पीएम मोदी।

अनुराग अग्रवाल, चंडीगढ़। (Haryana Lok Sabha Election 2024 Hindi News) हरियाणा में 55 विधानसभा स्तरीय विजय संकल्प रैलियां (Vijay Sankalp Rally) और जनसंवाद के कार्यक्रम कर चुकी भाजपा 12 मई के बाद राष्ट्रीय नेताओं को प्रदेश में लेकर आएगी। तब तक बाकी 35 विधानसभा क्षेत्रों में विजय संकल्प रैलियों का एक दौर पूरा कर लिया जाएगा।

loksabha election banner

भाजपा (Haryana BJP) की इन विजय संकल्प रैलियों के स्टार प्रचार पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Saini) हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय नेताओं के दौरे के लिए प्रदेश में माहौल तैयार कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) की पूरे प्रदेश में चार रैलियां होनी प्रस्तावित हैं। इनमें एक रैली दक्षिण हरियाणा में होगी, जबकि बाकी तीन रैलियां मध्य और उत्तर हरियाणा में कराने की पार्टी की योजना है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले दक्षिण हरियाणा के रेवाड़ी (Rewari News) और गुरुग्राम (Gurugram News) में दो बड़े कार्यक्रमों का आयोजन कर चुके हैं। प्रधानमंत्री प्रत्येक लोकसभा चुनाव से पहले दक्षिण हरियाणा के रेवाड़ी से अपनी रैलियों की शुरुआत करते हैं।

आरंभ में भाजपा दक्षिण हरियाणा में मोदी की रैली कराने की बजाय चारों रैलियां जीटी रोड बेल्ट और मध्य हरियाणा में कराना चाह रही थी, लेकिन द७िण हरियाणा में कांग्रेस के मजबूत उम्मीदवारों के चलते एक रैली गुरुग्राम, फरीदाबाद (Faridabad News) और सोनीपत लोकसभा सीटों (Sonipat News) को कवर करने की मंशा से इनके मध्य किसी शहर में कराने पर चर्चा की जा रही है।

प्रधानमंत्री करनाल (Karnal News), कुरुक्षेत्र और अंबाला लोकसभा क्षेत्रों (Ambala Lok Sabha Seat) को कवर करते हुए जीटी रोड बेल्ट एक रैली करेंगे, जबकि दूसरी रैली भिवानी-महेंद्रगढ़ व रोहतक (Rohtak News) को कवर करते हुए की जानी प्रस्तावित है। तीसरी रैली के माध्यम से मध्य हरियाणा में हिसार, भिवानी और सिरसा संसदीय क्षेत्रों को कवर किया जाएगा।

हरियाणा को तीन कलस्टर में पहले ही बांटा जा चुका है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की भी दो रैलियां कराने पर चर्चा हुई है। उनकी एक रैली सिरसा में प्रस्तावित हो सकती है। दो दिन पहले रोहतक में हुई भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत राष्ट्रीय नेताओं के हरियाणा दौरे की तैयारियों पर चर्चा की गई। साथ ही अब तक हो चुके नामांकन कार्यक्रमों में जुटी भीड़, कथित गुटबाजी और रह गई कमियों पर भी मंथन किया गया।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व सीएम मनोहर लाल, भाजपा के चुनाव प्रभारी डा. सतीश पूनिया, सह चुनाव प्रभारी सुरेंद्र नागर, भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला, राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, केंद्रीय संसदीय बोर्ड की सदस्या डा. सुधा यादव और संगठन महामंत्री फणींद्रनाथ शर्मा की मौजूदगी में हुई।

बैठक में छह मई तक होने वाले नामांकन कार्यक्रमों, उनमें शामिल होने वाले नेताओं और जनसभाओं की रूपरेखा भी तैयार की जा रही है। भाजपा साथ-साथ उन विजय संकल्प रैलियों का फीडबैक जुटाने में लगी है, जो हो चुकी हैं। इन रैलियों में संबंधित पार्टी नेताओं द्वारा की गई मेहनत अथवा लापरवाही का बड़ी बारीकी से आकलन किया जा रहा है। बैठक में 12 मई तक सभी विजय संकल्प रैलियां पूरी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया और बूथ स्तरीय कार्यक्रमों को गति देने का निर्णय किया गया है।

हम जो करते हैं, लगातार उसकी समीक्षा होती है

भाजपा जो करती है, लगातार उसकी समीक्षा की जाती है। पार्टी के सभी प्रमुख लोग रोहतक में बैठे थे। अब तक हुई विजय संकल्प रैलियों व अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। अब तक हो चुके नामांकन की समीक्षा हुई। आगे के नामांकन कार्यक्रमों व विजय संकल्प रैलियों के शेड्यूल तैयार किेए गए।

राष्ट्रीय नेताओं के हरियाणा दौरे पर भी चर्चा हुई, लेकिन कौन नेता कहां रैली करेगा, इस बारे में अंतिम निर्णय 12 मई के बाद किया जाएगा। चुनाव प्रबंधन से संबंधित आगामी सभी कार्यों पर विस्तार से चर्चा के बाद पाया गया कि भाजपा राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटें भारी मतों के अंतर से जीतने जा रही है।

- सुभाष बराला, संयोजक, चुनाव प्रबंधन समिति हरियाणा भाजपा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.