मुजफ्फरपुर लोकसभा : नामांकन रद होने पर दो उम्मीदवारों ने किया आत्मदाह का प्रयास, गिरफ्तार

राष्ट्रीय संभावना पार्टी के अरविंद कुमार व गरीब जनशक्ति पार्टी के बिमलेश्वर प्रसाद ने उठाए ये कदम। दोनों के विरुद्ध नगर थाना में केस दर्ज भेजे गए जेल।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 08:54 PM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 08:54 PM (IST)
मुजफ्फरपुर लोकसभा : नामांकन रद होने पर दो उम्मीदवारों ने किया आत्मदाह का प्रयास, गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर लोकसभा : नामांकन रद होने पर दो उम्मीदवारों ने किया आत्मदाह का प्रयास, गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। मुजफ्फरपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से जांच के बाद नामांकन पत्र रद होने के विरोध में दो उम्मीदवारों ने समाहरणालय परिसर में ही आत्मदाह का प्रयास किया। इसमें राष्ट्रीय संभावना पार्टी के उम्मीदवार मुशहरी थाना के बुधनगरा राधा गांव निवासी अरविंद कुमार व गरीब जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार मिठनपुरा थाना के हरिसभा चौक निवासी बिमलेश्वर प्रसाद शामिल हैं।

 दोनों व उनके समर्थकों ने विरोध में जमकर नारेबाजी की फिर शरीर पर केरोसिन डाल कर खुद को जलाने का प्रयास भी किया। इसी दौरान पुलिस जवानों के साथ वहां पहुंचे नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने पुलिस से नोकझोंक भी किया। पहले दोनों को नगर थाना लाया गया। फिर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

नामांकन रद होने की सूचना से गरम हुआ माहौल

नामांकन पत्रों की जांच के बाद दोपहर लगभग दो बजे कुछ उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद होने की सूचना फैली। इसके बाद समाहरणालय परिसर में मौजूद उम्मीदवारों के समर्थकों में बेचैनी छाने लगी। अरविंद कुमार व बिमलेश्वर प्रसाद को जैसे की उनके नामांकन पत्रों के रद होने की सूचना दी गई। वे विरोध में उतर आए।

 नामांकन पत्रों की जांच कर रहे अधिकारियों व कर्मचारियों से दोनों उलझ गए। जब उन्हें मना किया तो वे आत्मदाह की चेतावनी देने लगे। समाहरणालय परिसर में आकर दोनों कहीं से केरोसिन लाकर अपने शरीर पर उड़ेल लिया। इसके बाद वे आग लगाने वाले ही थे कि वहां पुलिस पहुंच गई।

आत्महत्या का प्रयास व सरकारी काम में बाधा डालने का केस

नामांकन रद हुए दोनों उम्मीदवारों के खिलाफ नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश के बयान पर केस दर्ज हुआ है। उन्होंने दोनों पर आत्महत्या का प्रयास व नामांकन पत्रों की जांच व सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाया है।

इस मामले में एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि 'अरविंद कुमार व बिमलेश्वर प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है।Ó 

chat bot
आपका साथी