Lok Sabha Election 2019: पूर्व प्रधानमंत्री समेत इन प्रमुख बड़े चेहरों ने किया मतदान, देखें तस्वीरें

दूसरे चरण के मतदान में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा समेत महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक च्वहाण ने मतदान किया। 12 राज्यों के 95 सीटों पर मतदान किए जा रहे हैं।

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 12:01 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 12:18 PM (IST)
Lok Sabha Election 2019: पूर्व प्रधानमंत्री समेत इन प्रमुख बड़े चेहरों ने किया मतदान, देखें तस्वीरें
Lok Sabha Election 2019: पूर्व प्रधानमंत्री समेत इन प्रमुख बड़े चेहरों ने किया मतदान, देखें तस्वीरें

नई दिल्ली, जेएनएन। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान किए जा रहे हैं। दूसरे चरण में तमिलनाडु की 39 में से 38 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं। तमिलनाडु की 18 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी किए जा रहे हैं। गुरुवार को हो रहे मतदान में उत्तर प्रदेश की आठ और बिहार की पांच सीट शामिल हैं। इसके साथ ही दूसरे चरण में ओडिशा की 35 विधानसभा सीटों पर मतदान किए जा रहे हैं।

देखें तस्वीरें:

फारूख अब्‍दुल्‍ला और उमर अब्‍दुल्‍ला ने जम्‍मू-कश्‍मीर की श्रीनगर संसदीय क्षेत्र के मुंशीबाग स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया।

असम में सिलचर सीट से मौजूदा सांसद और उम्‍मीदवार सुष्मिता देव ने अपनी मां और बहन के साथ मतदान किया।

केन्द्र सरकार में मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भागलपुर में अपना मतदान किया। अश्विनी कुमार बिहार के बकसर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं। 

पूर्व प्रधानमंत्री व जेडी(एस) प्रमुख देवगौड़ा ने अपनी पत्नी संग मतदान किया। देवगौड़ा ने हसन के पडुवलहिप्पे मतदान केन्द्र में अपना वोट डाला। बता दें कि कर्नाटक की तुमकुर लोकसभा सीट से देवगौड़ा भी चुनाव लड़ रहे हैं। 

 

असम के सिलचर लोकसभा सीट की कांग्रेस प्रत्याशी सुष्मिता देव ने मतदान किया। सुष्मिता अपनी बहन और मां संग मतदान केन्द्र पहुंची हुई थी। 

 

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक च्वहाण ने मतदान किया। अशोक च्वहाण महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। दूसरे चरण के दौरान महाराष्ट्र की 10 सीटों पर मतदान किए जा रहे हैं। 

chat bot
आपका साथी