भाजपा टिकट नहीं देगी, तब भी रामपुर से लड़ूंगी चुनाव : समीना

तीन तलाक हलाला और बहू विवाह प्रथा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने वाली डॉ. समीना बेगम ने साफ कर दिया है कि वह लोकसभा चुनाव जरूर लड़ेंगी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 24 Mar 2019 01:59 AM (IST) Updated:Sun, 24 Mar 2019 12:58 PM (IST)
भाजपा टिकट नहीं देगी, तब भी रामपुर से लड़ूंगी चुनाव : समीना
भाजपा टिकट नहीं देगी, तब भी रामपुर से लड़ूंगी चुनाव : समीना
रामपुर । तीन तलाक, हलाला और बहू विवाह प्रथा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने वाली डॉ. समीना बेगम ने साफ कर दिया है कि वह लोकसभा चुनाव जरूर लड़ेंगी। वह रामपुर लोकसभा सीट से चुनाव लडऩा चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने भाजपा से टिकट की मांग भी की है। शनिवार को मीडिया से वार्ता में समीना ने दो टूक कहा कि यदि भाजपा उन्हें टिकट नहीं देगी तो वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी। हालांकि उन्होंने पूरा यकीन जताया है कि भाजपा उन्हें टिकट जरूर देगी। उनका कहना है कि जब तीन तलाक और हलाला के खिलाफ आवाज उठाई तो भाजपा ने पूरा साथ दिया। उनकी दावेदारी कितनी मजबूत है के सवाल पर कहा कि वह सबसे मजबूत दावेदार हैं। वह महिलाओं के हक के लिए हमेशा से लड़ती आ रही हैं और चुनाव जीतने के बाद भी महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ती रहेंगी। उन्होंने जल्द ही अलग पार्टी बनाने की भी घोषणा की। कहा कि उनकी पार्टी में ज्यादातर महिलाओं और युवाओं को जगह दी जाएगी। 
chat bot
आपका साथी