VIDEO: उज्जैन की रैली में राहुल गांधी ने दिखाए शिवराज चौहान के परिवार के लोन माफी के फार्म

Lok Sabha Election 2019 मध्य प्रदेश में किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे पर राहुल गांधी ने शिवराज सिंह चौहान समेत भाजपा पर बड़ा पलटवार किया है। देखें- वीडियो में उन्होंने क्या कहा।

By Amit SinghEdited By: Publish:Tue, 14 May 2019 04:42 PM (IST) Updated:Tue, 14 May 2019 04:42 PM (IST)
VIDEO: उज्जैन की रैली में राहुल गांधी ने दिखाए शिवराज चौहान के परिवार के लोन माफी के फार्म
VIDEO: उज्जैन की रैली में राहुल गांधी ने दिखाए शिवराज चौहान के परिवार के लोन माफी के फार्म

उज्जैन, एएनआई। सातवें और अंतिम चरण के लिए राजनीतिक पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसके साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है। मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार किसानों की कर्ज माफी को लेकर कांग्रेस पर हमला कर रहे हैं। अब राहुल गांधी ने उन पर तगड़ा पलटवार किया है। राहुल गांधी ने उज्जैन की एक चुनावी रैली में मंच से कुछ फार्म दिखाए और दावा किया कि वो फार्म शिवराज सिंह चौहान के परिवार के हैं, जो कर्ज माफी के लिए भरे गए हैं।

मालूम हो कि मध्य प्रदेश में पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 15 साल बाद भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया ता। राज्य में किसानों की कृषि कर्ज माफी को कांग्रेस ने बड़ा मुद्दा बनाया और माना जा रहा है पार्टी को इसका लाभ भी हुआ। यही वजह है कि शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य भाजपा नेता मध्य प्रदेश में किसानों की कर्ज माफी को लगातार मद्दा बनाते रहे हैं। भाजपा नेता राज्य की कमलनाथ सरकार पर किसानों को कर्ज माफी के नाम पर धोखा देना का आरोप लगाते रहे हैं।

#WATCH: Congress President Rahul Gandhi in Ujjain, "I will show you clearly, look at these forms. Congress Party waived off farm loans of Shivraj Singh Chouhan's family members, but he is lying to Madhya Pradesh that farm loans were not waived off" pic.twitter.com/xCpB7cpo6m

— ANI (@ANI) May 14, 2019

ऐसे में राहुल गांधी ने उज्जैन की रैली में शिवराज सिंह चौहान के परिवार के कृषि लोन माफी के फार्म दिखाकर बड़ा पलटवार किया है। राहुल गांधी ने रैली में कहा, ‘हम तैयारी करते हैं। हम तैयारी कर के बोलते हैं।’ इसके बाद राहुल गांधी ने मंच पर खड़े राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ की तरफ कुछ पेपर बढ़ाते हुए कहा, ‘कमलनाथ जी जरा बताइये, इनमें नाम बताइये जरा।’

इसके बाद कमलनाथ हाथ में पेपर लेकर माइक पर आते हैं और फार्म में लिखे नाम पढ़ने लगते हैं। कमलनाथ ने नाम पढते हुए कहा, ‘रोहित सिंह, गांव का नाम गैर, इसका कर्जा माफ हुआ है। ये कौन हैं, शिवराज सिंह के भाई हैं। सगे भाई हैं।’ फिर राहुल गांधी ने कमलनाथ को दूसरा फार्म पकड़ाया और उसका नाम-पता बताने को कहा। कमलनाथ ने दूसरा फार्म लेते हुए कहा, ‘निरंजन सिंह, गांव का नाम गैर। कौन हैं शिवराज सिंह के, भतीजे हैं।’

इसके बाद कमलनाथ दोनों फार्म लेकर माइक से वापस जाने लगते हैं। राहुल गांधी उनसे फार्म लेकर फिर से जनता को दिखाते हुए कहते हैं, ‘मैं आपको ठीक से दिखा देता हूँ। (फार्म दिखाते हुए) शिवराज सिंह के परिवार का कांग्रेस पार्टी ने कर्जा माफ किया है। और शिवराज चौहान जी मध्य प्रदेश को झूठ बोल रहे हैं कि कर्जा माफ नहीं हुआ। और देखिए कांग्रेस पार्टी का दिल देखिए, नरेंद्र मोदी की 56 इंच की छाती, कांग्रेस पार्टी का दिल 56 इंच का है।’

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी