छत्तीसगढ़: जनता कांग्रेस को बड़ा झटका, पार्टी के वरिष्ठ नेता नितिन भंसाली ने थामा कांग्रेस का 'हाथ'

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ी उपलब्धि मिली है। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता नितिन भंसाली ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है।

By Atyagi.jimmcEdited By: Publish:Sat, 30 Mar 2019 08:37 AM (IST) Updated:Sat, 30 Mar 2019 08:48 AM (IST)
छत्तीसगढ़: जनता कांग्रेस को बड़ा झटका, पार्टी के वरिष्ठ नेता नितिन भंसाली ने थामा कांग्रेस का 'हाथ'
छत्तीसगढ़: जनता कांग्रेस को बड़ा झटका, पार्टी के वरिष्ठ नेता नितिन भंसाली ने थामा कांग्रेस का 'हाथ'
नई दिल्ली,एएनआइ। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ी उपलब्धि मिली है। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता नितिन भंसाली ने कांग्रेस का 'हाथ' थाम लिया है। भंसाली ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस ज्वाइन की।

भंसाली ने पहले ही अजीत जोगी की पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। पार्टी ने उन्हें रायपुर उत्तर विधानसभा से प्रत्याशी बनाने का एलान किया था, लेकिन बी फार्म की लड़ाई में अमर गिदवानी को अधिकृत प्रत्याशी माना गया। भंसाली पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता होने के साथ ही स्टार प्रचारक भी थे। 

गौरतलब है कि 2016 में  नितिन भंसाली ने कांग्रेस छोड़ी थी। इससे पहले भी अजीत जोगी की पार्टी के कई कार्यकर्ता पार्टी छोड़ चुके हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए 11 अप्रैल, दूसरे चरण के लिए 18 अप्रैल और तीसरे चरण के लिए 23 अप्रैल को मतदान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी