Nabarangpur Lok Sabha Election Result 2019: बीजेडी के रमेश चंद्र मांझी जीते

Nabarangpur Lok Sabha Election Result 2019 नबरंगपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेडी के रमेश चंद्र मांझी जीते। उन्हें 392504 वोट मिले।

By Mohit PareekEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 07:43 PM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 12:09 PM (IST)
Nabarangpur Lok Sabha Election Result 2019: बीजेडी के रमेश चंद्र मांझी जीते
Nabarangpur Lok Sabha Election Result 2019: बीजेडी के रमेश चंद्र मांझी जीते

 नई दिल्ली, जेएनएन। Nabarangpur Lok Sabha Election Result 2019: नबरंगपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेडी के रमेश चंद्र मांझी जीते। उन्हें  392504 वोट मिले।

वर्ष 2014 में, ओडिशा राज्य में, नबरंगपुर लोकसभा क्षेत्र से बलभद्र माझी का निर्वाचन हुआ. उन्हें 373887 वोट मिले. उनकी पार्टी बीजेडी है. उन्होंने प्रदीप कुमार मांझी को 2042 वोटों से हराया. निकटतम प्रतिद्वंद्वी की पार्टी कांग्रेस थी. 2014 में कुल 78.8 प्रतिशत वोट पड़े.

नबरंगपुर संसदीय क्षेत्र ओडिशा के 21 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। इन्द्रवती नदी के किनारे बसा यह क्षेत्र जिला मुख्यालय भी है। यह क्षेत्र छत्तीसगढ़ से ओडिशा की सीमा बांटता है। नवरंगपुर और कोरापुट जिले को अलग करती है। यहां बड़ी मात्रा में खनिज संपदा पाई जाती है। वनीय क्षेत्र होने के चलते यहां पर पैंथर, तेंदुए, टाइगर, भैंस, काला भालू, बिसन, सांभर और बार्किंग डीयर जैसे जानवरों को देखा जा सकता है। मां पेन्द्रानी मंदिर, शहिद मीनार, खटिगुडा बांध, मां भंडाराघरानी मंदिर और भगवान जगन्नाथ मंदिर यहां के प्रमुख दर्शनीय स्थल हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी