Loksabha Election 2019 : छठे चरण में 14 सीटों के लिए चुनाव मैदान में 174 उम्मीदवार

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने बताया कि छठे चरण में नामांकन वापसी के बाद अब 174 प्रत्याशी बचे हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Fri, 26 Apr 2019 08:16 PM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2019 08:17 PM (IST)
Loksabha Election 2019 : छठे चरण में 14 सीटों के लिए चुनाव मैदान में 174 उम्मीदवार
Loksabha Election 2019 : छठे चरण में 14 सीटों के लिए चुनाव मैदान में 174 उम्मीदवार

लखनऊ, जेएनएन। लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण में 14 सीटों के लिए अब 174 उम्मीदवार बचे हैं। नाम वापसी के अंतिम दिन शुक्रवार को दो प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए। इनमें अम्बेडकरनगर व बस्ती के एक-एक प्रत्याशी शामिल हैं। सबसे अधिक 20 उम्मीदवार जौनपुर में हैं। सबसे कम सात-सात प्रत्याशी डुमरियागंज व संत कबीर नगर में हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने बताया कि छठे चरण में नामांकन वापसी के बाद अब 174 प्रत्याशी बचे हैं। इस चरण में 157 उम्मीदवारों के नामांकन जांच में पहले ही निरस्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब सुलतानपुर में 15, प्रतापगढ़ में आठ, फूलपुर में 14, इलाहाबाद में 14, अम्बेडकरनगर में 11, श्रावस्ती में 10 व डुमरियागंज में सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

इसी प्रकार बस्ती में 11, संत कबीर नगर में सात, लालगंज में 15, आजमगढ़ में 15, जौनपुर में 20, मछलीशहर में 15 भदोही में 12 प्रत्याशी हैं। छठे चरण का मतदान 12 मई को होगा। इसमें 2.53 करोड़ मतदाता अपने प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान के लिए 16998 पोलिंग सेंटर व 29076 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी