Lok Sabha Elections 2019 : हाथरस के सादाबाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रोड शो कर कांग्रेसियों में भरा जोश

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को सादाबाद में रोड शो किया।

By Edited By: Publish:Fri, 12 Apr 2019 06:00 PM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2019 09:33 AM (IST)
Lok Sabha Elections 2019  : हाथरस के सादाबाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रोड शो कर कांग्रेसियों में भरा जोश
Lok Sabha Elections 2019 : हाथरस के सादाबाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रोड शो कर कांग्रेसियों में भरा जोश

हाथरस (जेएनएन)। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया  ने शुक्रवार को सादाबाद में रोड शो किया। वे निर्धारित समय से दो  घंटे देरी से सादाबाद पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने डॉ.बीआर आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी त्रिलोकीनाथ दिवाकर के समर्थन में रोड शो किया। जैसे-जैसे ज्योतिरादित्य का काफिला बाजार की ओर बढ़ता गया, वैसे-वैसे लोगों की भीड़ रोड शो में शामिल होती गई। इस दौरान कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की।

कांग्रेसियों ने किया स्वागत
आगरा से सादाबाद पहुंचने पर कांग्रेसियों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया  का स्वागत किया। इस दौरान प्रत्याशी के अलावा कांग्रेस जिलाध्यक्ष करुणेश मोहन दीक्षित, पूर्व विधायक डॉ. अनिल चौधरी समेत अनेक कांग्रेसी मौजूद रहे।

मंथन के बाद सिंधिया मथुरा रवाना
रोड शो के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया  ने कांग्रेसियों मंथन कर मौजूदा हालात की जानकारी ली। पूर्व विधायक डॉ. अनिल चौधरी ने सिंधिया को भरपूर जानकारी दी। साथ ही बताया कि यह जाट बाहुल्य क्षेत्र है। इसके बाद सांसद ज्योतिरादित्य मथुरा के लिए रवाना हो गए। ज्योतिरादित्य सिंधिया सादाबाद से बल्देव के लिए रवाना हो गए। रास्ते में उनका जगह-जगह स्वागत किया गया। वह मथुरा के महावन पहुंचेंगे। गोकुल गऊशाला, लोहवन वाली बगीची, लक्ष्मीनगर तिराहा, जनरल गंज पर स्वागत होगा। शाम को होलीगेट कांग्रेस कार्यालय के नीचे नुक्कड़ सभा होगी। दरेसी रोड, अग्रसेन चौराहा, गोकुल रेस्टोरेंट, छटीकरा होते हुए शाम साढ़े छह बजे किसान इंटर कॉलेज राल पहुंचेंगे। राल में वह पार्टी प्रत्याशी महेश पाठक के पक्ष में सभा करेंगे।

chat bot
आपका साथी