Move to Jagran APP

Election 2024: कल हरगांव में PM Modi की चुनावी रैली, 8 मई को अमित शाह जनसभा संबोधित करेंगे अमित शाह

लोकसभा निर्वाचन के तीसरे चरण के मतदान के तहत 13 मई को होने वाले चुनाव में अब सिर्फ एक हफ्ते का ही समय शेष बचा है। इसे लेकर पार्टी के निचले स्तर से लेकर हाई कमान तक सभी नेता चुनाव प्रचार में पूरी तेजी दिखाते नजर आ रहे हैं। इस बाबत जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी संयुक्त चुनावी रैली...

By vikas sahay Edited By: Riya Pandey Published: Sat, 04 May 2024 07:21 PM (IST)Updated: Sat, 04 May 2024 07:21 PM (IST)
हरगांव में पांच मई को PM Modi की चुनावी रैली

संवाद सूत्र, लखीमपुर। PM Modi In Lakhimpur Khiri: लोकसभा निर्वाचन के तीसरे चरण के मतदान के तहत 13 मई को होने वाले चुनाव में अब सिर्फ एक हफ्ते का ही समय शेष बचा है। इसे लेकर पार्टी के निचले स्तर से लेकर हाई कमान तक सभी नेता चुनाव प्रचार में पूरी तेजी दिखाते नजर आ रहे हैं। इसी के तहत सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी की भी संयुक्त चुनावी रैली भी रविवार को हरगांव में हो रही है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रैली को संबोधित करेंगे।

loksabha election banner

इस बाबत भाजपा कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी संयुक्त चुनावी रैली को पड़ोसी जिला सीतापुर के कस्बा हरगांव में संबोधित करेंगे।

पीएम की होगी संयुक्त जनसभा

भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि हरगांव मिल गेट के सामने वाले मैदान में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संयुक्त जनसभा दोपहर दो बजे होगी। इसमें जिले से भी 66 बसें जाएंगी।

लगभग 400 चौपहिया वाहन तथा लगभग 75 हजार के आसपास कार्यकर्ता भी जिले से शामिल होंगे। यह सीतापुर तथा खीरी जिले की संयुक्त चुनावी रैली होगी, जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे। इसमें धौरहरा लोकसभा की प्रत्याशी रेखा वर्मा के अलावा सीतापुर के सांसद राजेश वर्मा तथा सभी वरिष्ठजन शामिल होंगे।

खीरी लोकसभा से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता होंगे शामिल

उन्होंने यह भी बताया कि इसके बाद आठ मई बुधवार को जिला मुख्यालय पर गृह मंत्री अमित शाह दिन के 11 बजे राजकीय इंटर कालेज के मैदान में, चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसमें खीरी लोकसभा प्रत्याशी अजय मिश्र टेनी के साथ जिले भर से कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें- Sultanpur Seat: हैक्ट्रिक लगाने के लिए भाजपा का दांवपेंच, 65 प्रतिशत वोट हासिल करने के लिए बनाई खास रणनीति


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.