कन्हैया की हर हरकत पर है पुलिस और IB की नजर

दिल्ली पुलिस और आइबी कन्हैया के तिहाड़ से निकलने के बाद से उसके हर बयान व हरकत पर पैनी नजर रखे हुए है। कन्हैया की हर गतिविधि का रिकार्ड तैयार किया जा रहा है, जिसका इस्तेमाल उसके खिलाफ जांच में होगा।

By Amit MishraEdited By: Publish:Sat, 05 Mar 2016 08:19 AM (IST) Updated:Sat, 05 Mar 2016 02:49 PM (IST)
कन्हैया की हर हरकत पर है पुलिस और IB की नजर

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस और आइबी कन्हैया के तिहाड़ से निकलने के बाद से उसके हर बयान व हरकत पर पैनी नजर रखे हुए है। कन्हैया की हर गतिविधि का रिकार्ड तैयार किया जा रहा है, जिसका इस्तेमाल उसके खिलाफ जांच में होगा।

कन्हैया ने कहा- 'अफजल गुरु को कानून ने सजा दी है, वह मेरा आदर्श नहीं '

सशर्त जमानत के बाद भी कन्हैया का क्रांतिकारी भाषण जारी है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की मानें तो अगर कन्हैया ने देशविरोधी बयानबाजी की तो हाईकोर्ट में उसके खिलाफ अंतरिम जमानत रद करने की याचिका दायर की जा सकती है।

कैसे शुरू हुआ JNU में फसाद का सलिसिला - जरूर पढ़ें, पूरी रिपोर्ट

कन्हैया ने बृहस्पतिवार देर रात जेएनयू प्रशासनिक भवन के बाहर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा था। शुक्रवार शाम प्रेसवार्ता में अफजल गुरु पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर गोलमोल जवाब दिया। मोदी सरकार को फिर कठघरे मे खड़ा किया और रोहित वेमुला की मौत का जिम्मेदार केंद्र सरकार को व कैबिनेट शिक्षामंत्री को ठहराया।

chat bot
आपका साथी