Move to Jagran APP

Delhi Lok Sabha Chunav 2024: आतिशी का बड़ा आरोप, एलजी ने दिल्ली पुलिस को दिए वोटिंग धीमी करने के निर्देश

Delhi Lok Sabha Chunav 2024 लोकसभा चुनाव के लिए वोट डालने के बाद दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने कहा कि हमें आधिकारिक जानकारी मिली है कि कल शाम एलजी ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की बैठक बुलाई थी और दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए गए थे कि जो भी इलाके इंडी गठबंधन का गढ़ हैं वहां वोटिंग धीमी की जाए।

By Agency Edited By: Abhishek Tiwari Published: Sat, 25 May 2024 08:45 AM (IST)Updated: Sat, 25 May 2024 08:45 AM (IST)
आतिशी का बड़ा आरोप, एलजी ने दिल्ली पुलिस को दिए वोटिंग धीमी करने के निर्देश

एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीट के लिए शनिवार को मतदान हो रहा है। इस बीच, आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर बड़ा आरोप लगाया है।

लोकसभा चुनाव के लिए वोट डालने के बाद दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने कहा, "हमें आधिकारिक जानकारी मिली है कि कल शाम एलजी ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की बैठक बुलाई थी और दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए गए थे कि जो भी इलाके इंडी गठबंधन का गढ़ हैं, वहां वोटिंग धीमी की जाए। अगर ऐसा होता है तो यह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव का उल्लंघन होगा। इसलिए हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग इस पर संज्ञान लेगा।"

ये भी पढ़ें-

Delhi Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: दिल्ली की सभी 7 सीटों पर वोटिंग जारी, BJP प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने डाला वोट

Delhi Lok Sabha Election 2024: दिल्ली की सभी 7 सीटों पर किस पार्टी से कौन लड़ रहा चुनाव, यहां जानिए फुल डिटेल

दिल्ली पुलिस ने किए सुरक्षा के कड़े प्रबंध

दिल्ली पुलिस ने लोकसभा चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राजधानी में मतदान के दिन सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए अर्धसैनिक बलों की 65 कंपनी यानी 6500 अर्द्ध सैनिकों को तैनात किया गया है। अर्द्ध सैनिक बलों में सीआरपीएफ, एसएसबी, मेघालय आर्म्ड फोर्स, मध्य प्रदेश आर्म्ड फोर्स, मिजोरम आर्म्ड फोर्स, बंगाल आर्म्ड फोर्स व नागालैंड आर्म्ड फोर्स के जवान शामिल हैं। इनमें 51 कंपनी अर्द्ध सैनिक बलों की 25 मई की रात तक ही ड्यूटी रहेगी।

अगले दिन 26 मई से चार जून तक के लिए 14 कंपनी अन्य अर्द्ध सैनिक बलों की ड्यूटी रहेगी। इनमें दो-दो कंपनी अर्द्ध सैनिक बलों की सभी सातों मतगणना केंद्रों पर तैनात रहेंगी। इसके साथ ही 19 हजार होमगार्ड को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है। 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.