दिल्ली के यमुनापार में ठंड बढ़ते ही गर्म कपड़ों का बाजार हुआ गुलजार, दुकानदारों के चेहरे खिले

लक्ष्मी नगर के दुकानदार विजय कुमार ने बताया कि तीन-चार दिन से ठंडक बढ़ने पर ग्राहक खरीदारी करने आ रहे हैं। ऐसी ठंडक बरकरार रही तो व्यवसाय तेजी पकड़ेगा। इस वक्त स्वेट शर्ट ऊनी सूट ज्यादा बिक रहे हैं।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 07:00 AM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 11:02 AM (IST)
दिल्ली के यमुनापार में ठंड बढ़ते ही गर्म कपड़ों का बाजार हुआ गुलजार, दुकानदारों के चेहरे खिले
जिस तरह से ठंड बढ़ रही है, इस बार अच्छी बिक्री की उम्मीद है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। ठंडक बढ़ने के साथ ही यमुनापार में गर्म कपड़ों के बाजार गुलजार हो गए हैं। लोग स्वजनों, बच्चों और खुद के लिए खरीदारी रहे हैं। जिस तरह से इन कपड़ों की बिक्री हो रही है, उससे दुकानदारों के चेहरे खिले हुए हैं। उनकी मानें तो जैसे-जैसे तापमान गिरेगा, गर्म कपड़ों के बाजार में उतनी गर्मी आती जाएगी। कुछ दिनों से ठंडक रोजाना बढ़ रही है। सुबह और शाम तो ठिठुरन महसूस होने लगी है। ठंड की दस्तक के साथ ही लक्ष्मी नगर, कृष्णा नगर, गांधी नगर, चंद्र नगर, भजनपुरा, मौजपुर, छोटा बाजार, रोहतास नगर, मंडावली समेत यमुनापार के अन्य बाजारों में कपड़ों की दुकानें स्वेटर, जैकेट, कार्डिगन, स्वेट शर्ट, टोपी, दस्ताने और ऊनी सूट से सज गई हैं। अभी छोटे बच्चों के लिए गर्म कपड़ों की खरीदारी ज्यादा हो रही है।

व्यवसायियों ने बताया कि बच्चों की टोपी, मोजे, पजामा और स्वेटर लोग ज्यादा खरीद रहे हैं। महिलाएं ऊनी सूट और मोजे खरीद रही हैं। पुरुष स्वेट शर्ट ज्यादा खरीद रहे हैं, जोकि 700 से ढाई हजार रुपये तक मिल रही है। इसके अलावा इनर की बिक्री बढ़ गई है। उनका मानना है कि जिस तरह से ठंड बढ़ रही है, इस बार अच्छी बिक्री की उम्मीद है।

पॉलिस्टर की जैकेट की मांग

इस वक्त पॉलिस्टर की जैकेट की मांग ज्यादा हो रही है। विक्रेताओं ने बताया कि इस जैकेट में हवा पार नहीं हो सकती। ऐसे में दुपहिया वाहन चालक ठंड से बचने के लिए इसे पसंद करते हैं। इसके अलावा बाजार में लेदर जैकेट, पॉलीकॉटन की जैकेट और कपड़ों की कई जगह जैकेट उपलब्ध हैं। ब्रांडेड जैकेट दो हजार से सात हजार रुपये के बीच मिल रही हैं। वहीं सामान्य जैकेट 800 रुपये से तीन हजार रुपये तक मिल रही हैं।

लक्ष्मी नगर के दुकानदार विजय कुमार ने बताया कि तीन-चार दिन से ठंडक बढ़ने पर ग्राहक खरीदारी करने आ रहे हैं। ऐसी ठंडक बरकरार रही तो व्यवसाय तेजी पकड़ेगा। इस वक्त स्वेट शर्ट, ऊनी सूट ज्यादा बिक रहे हैं। कृष्णा नगर के दुकानदार इनायत उल्लाह ने कहा कि लोग छोटे बच्चों के लिए टोपी, मोजे, दस्ताने, गर्म पमाजा और स्वेटर खूब खरीद रहे हैं। पुरुष इनर, स्वेट शर्ट और महिलाएं गर्म सूट की खरीदारी कर रही हैं।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी