कठुआ व उन्नाव सामूहिक दुष्कर्मः स्वाति जयहिंद के अनशन का आज पांचवां दिन

स्वाति जयहिंद ने फिर कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती अनशन जारी रहेगा।

By JP YadavEdited By: Publish:Tue, 17 Apr 2018 01:52 PM (IST) Updated:Tue, 17 Apr 2018 01:54 PM (IST)
कठुआ व उन्नाव सामूहिक दुष्कर्मः स्वाति जयहिंद के अनशन का आज पांचवां दिन
कठुआ व उन्नाव सामूहिक दुष्कर्मः स्वाति जयहिंद के अनशन का आज पांचवां दिन

नई दिल्ली (जेएनएन)। बच्चियों से दुष्कर्म करने वालों को छह महीने के अंदर फांसी की सजा देने की मांग को लेकर राजघाट के पास समता स्थल पर बैठी दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति जयहिंद का अनशन मंगलवार को पांचवें दिन में प्रवेश कर गया है। वहीं, मंगलवार को स्वाति जयहिंद ने फिर कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती अनशन जारी रहेगा।

इससे पहले अनशन के चौथे दिन सोमवार दोपहर को स्वाति जयहिंद को समर्थन देने फिल्म अभिनेता व भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि यहां किसी पार्टी की बात नहीं हो रही है। यहां एक कलाकार, एक बाप और देश का नागरिक होने के नाते साथ देने के लिए आया हूं। यह भाषण की घड़ी नहीं है, कार्रवाई की घड़ी है। बेटियों ने इस बर्बरता को देश-विदेश में उठाया उसको प्रणाम करता हूं।

उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस बात का समर्थन करता हूं, जिसमें उन्होंने बच्चियों से दुष्कर्म करने वालों को फांसी की सजा देने और ऐसे मामलों की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में छह महीने के अंदर होने की मांग की हैं। छह महीने के अंदर ऐसे दोषियों को सजा-ए-मौत हो।

वहीं, डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति जयहिंद ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि राजघाट पर पुलिस उनका अनशन तुड़वाने के लिए सुबह ही आ गई थी, लेकिन मैंने अनशन समाप्त करने से मना कर दिया।

महिलाएं बच्चों को जन्म देने का दर्द सहन कर सकती है तो क्या मैं 10-15 दिन अनशन नहीं कर सकती। उन्हें चिंता इस बात की है कि यहां पर इतनी संख्या में लोग कैसे जुट रहे हैं।

वहीं मध्य जिला पुलिस उपायुक्त मनजीत सिंह रंधावा ने ट्वीट किया था कि डॉक्टरों ने स्वाति की बिगड़ती हालत के मद्देनजर उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है।

chat bot
आपका साथी