यूपी-बिहार और मध्य प्रदेश के यात्रियों को बड़ी राहत, कटिहार-मुजफ्फरपुर और जबलपुर के लिए चली विशेष ट्रेन

Chhath Puja Special Trains रेल प्रशासन के इस कदम से उन यात्रियों को फायदा होगा जिन्हें अबतक कंफर्म टिकट नहीं मिला है। यात्रियों को ऑनलाइन टिकट खरीदनी होगी। विशेष ट्रेनों के संचालन का मकसद ट्रेन यात्रियों को सहूलियत देने के साथ भीड़भाड़ कम करना भी है।

By JP YadavEdited By: Publish:Thu, 19 Nov 2020 11:08 AM (IST) Updated:Thu, 19 Nov 2020 11:08 AM (IST)
यूपी-बिहार और मध्य प्रदेश के यात्रियों को बड़ी राहत, कटिहार-मुजफ्फरपुर और जबलपुर के लिए चली विशेष ट्रेन
त्योेहार के दौरान लोगों को होगी आसानी।

नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]।Chhath Puja Special Trains: छठ की भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने बृहस्पतिवार को भी कटिहार और मुजफ्फरपुर के लिए विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इसके साथ ही एक दिसंबर तक जबलपुर के लिए भी विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। रेल प्रशासन के इस कदम से उन यात्रियों को फायदा होगा जिन्हें अबतक कंफर्म टिकट नहीं मिला है। यात्रियों को ऑनलाइन टिकट खरीदनी होगी। विशेष ट्रेनों के संचालन का मकसद ट्रेन यात्रियों को सहूलियत देने के साथ भीड़भाड़ कम करना भी है।  इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण का फैलाव भी ज्यादा ट्रेनें चलाने से कम होगा, क्योंकि शारीरिक दूरी के नियमों का पालन भी हो सकेगा।

आनंद विहार टर्मिनल-कटिहार विशेष ट्रेन

04024 नंबर की ट्रेन बृहस्पतिवार को आनंद विहार टर्मिनल से पूर्वाह्न दस बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सुबह साढ़े नौ बजे कटिहार पहुंचेगी। यह विशेष ट्रेन का मार्ग में कानपुर, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय, बक्सर, आरा, पटना, बेगूसराय, खगड़िया तथा नौगछिया स्‍टेशनों पर होगा।

आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर विशेष ट्रेन

04026 नंबर की ट्रेन बृहस्पतिवार को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 12 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सुबह साढ़े सात बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। रास्ते में इसका ठहराव मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर, छपरा तथा हाजीपुर स्‍टेशनों पर होगा।

हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर विशेष ट्रेन (02173/02174)

02173 नंबर की ट्रेन 20 से 30 नवंबर तक जबलपुर से शाम साढ़े पांच बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11.35 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। वापसी दिशा में 02174 नंबर की ट्रेन 21 से एक दिसंबर तक हजरत निजामुद्दीन से दोपहर 02.15 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सुबह 07.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर होगा विशेष ट्रेनों का ठहराव मदन महल श्रीधाम नरसिहंपुर करेली गदरवाड़ा पिपरिया इटारसी होशंगाबाद हबीबगंज भोपाल विदिशा गंज बसौदा बीना ललितपुर झांसी दतिया ग्‍वालियर मुरैना धौलपुर आगरा छावनी मथुरा 

यहां पर बता दें कि ये विशेष ट्रेनें आगामी 30 नवंबर तक ही चलाई जा रही हैं, ताकि मेट्रो शहरों से अपने गृह जिले गए लोग वापस लौट सकें। अब कुछ ट्रेनों का संचालन दिसंबर तक बढ़ाने की तैयारी है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी