न्यूज बुलेटिन: शाम छह बजे तक की दिल्ली-एनसीआर की पांच बड़ी खबरें

पढ़ें शाम छह बजे तक की दिल्ली-एनसीआर की पांच बड़ी खबरें...

By Amit MishraEdited By: Publish:Sun, 10 Dec 2017 05:51 PM (IST) Updated:Sun, 10 Dec 2017 08:24 PM (IST)
न्यूज बुलेटिन: शाम छह बजे तक की दिल्ली-एनसीआर की पांच बड़ी खबरें
न्यूज बुलेटिन: शाम छह बजे तक की दिल्ली-एनसीआर की पांच बड़ी खबरें

1- मैक्स से बर्खास्त डॉ. एपी मेहता का बयान, बोले- परिजनों को दी गई थी पूरी जानकारी

नई दिल्ली [जेएनएन]। जीवित नवजात को मृत घोषित करने के मामले में शालीमार बाग स्थित मैक्स अस्पताल का लाइसेंस रद होने के बाद अस्पताल से बर्खास्त नियोनेटोलॉजिस्ट डॉ. एपी मेहता का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने बच्चे को मृत घोषित करने से इन्कार किया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

2- गौर सिटी मर्डर: बेटा बोला- पढ़ाई के लिए दबाव बनाती थी मां, बहन को मिलता था प्यार

नोएडा [जेएनएन]। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी मां हमेशा उस पर पढ़ाई का दबाव बनाती थी, उसको मोबाइल गेम नहीं खेलने देती थी। बहन को घर में ज्यादा प्यार दुलार मिलता था। इस वजह से उसने अपनी मां की हत्या कैंची, बैट व पिज्जा कटर से हमला करके कर दी थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

3- आंटी कहा तो भड़क गई नर्स, बुला ली पुलिस, आगे क्या हुआ...पढ़ें खबर

गाजियाबाद [जेएनएन]। कमला नेहरू नगर स्थित एनडीडीटीसी (नेशनल ड्रग डिपेंडेंट ट्रीटमेंट सेंटर) में शनिवार को एक अजब-गजब वाकया पेश आया। नशा मुक्ति के इलाज को आए युवकों ने नर्स को आंटी कह दिया तो वह भड़क उठीं। इसके बाद युवक ने उनकी कहासुनी हुई तो उन्होंने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस बुला ली।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

4- धर्म परिवर्तन कर शादी करने वाली युवती से मारपीट, कोर्ट से लगाई सुरक्षा की गुहार

नई दिल्ली [जेएनएन]। धर्म परिवर्तन कर हिंदू युवक से शादी करना युवती के परिजनों को बेहद नागवार गुजरा। परिजनों द्वारा जान से मार डालने की योजना के बारे में भनक लगने पर युवती ने दिल्ली हाई कोर्ट से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

5- पुरानी दिल्ली का है अपना खास मिजाज, किसी अजूबे से कम नहीं हैं यहां की गलियां

नई दिल्ली [जेएनएन]। पुरानी बनावट वाली दर्जी की दुकान में रेडियो से आती पुराने गीतों की मधुर आवाज। चूड़ी वालान से कुछ अंदर गली में बढ़ने पर महिलाओं का जमघट और पान में घुले हंसी ठहाके। छोटे बच्चों की धमा चौकड़ी। बरामदे में बंधी बकरियों के मिमियाने की आवाजें। यह पुरानी दिल्ली का अपना खास मिजाज है, जो हर मोड़, हर गली में टकरा जाता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

दिल्ली-एनसीआर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी