Weather Forecast News Update: दिल्ली-NCR में आज हल्की बारिश के आसार, नहीं मिलेगी उमस से राहत

Delhi Weather Forecast News Update दिल्ली-एनसीआर के आसमान में शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश होने के आसार हैं।

By JP YadavEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 08:58 AM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 09:20 AM (IST)
Weather Forecast News Update: दिल्ली-NCR में आज हल्की बारिश के आसार, नहीं मिलेगी उमस से राहत
Weather Forecast News Update: दिल्ली-NCR में आज हल्की बारिश के आसार, नहीं मिलेगी उमस से राहत

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Delhi Weather Forecast News Update: दिल्ली-एनसीआर में उमस का दौर जारी है। शुक्रवार सुबह भी दफ्तरों के जाने वाले पसीने से तर नजर आए। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के आसमान में शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 37 और 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम आर्द्रता 27.1 और अधिक आ‌र्द्रता 85 रहेगी।

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, बीते दिनों मानसून की अक्षीय रेखा का पश्चिमी सिरा अपनी सामान्य स्थिति में था, लेकिन बंगाल की खाड़ी या अरब सागर से पर्याप्त नमी उत्तर भाग में लाने में सक्षम नहीं रहा। इसकी वजह से ही दिल्ली समेत ज्यादातर जगहों पर मौसम लंबे समय से शुष्क बना हुआ है।

आंध्र प्रदेश के पास बंगाल की खाड़ी पर बना दबाव का क्षेत्र और प्रभावी होते हुए गहरे निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है और पश्चिमी तथा उत्तर पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ते हुए आंध्र प्रदेश तक पहुंच गया है। यह सिस्टम अब मानसून की अक्षीय रेखा को नीचे ले जाएगा। लिहाजा, कुछ दिनों तक तक दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा में भी बारिश की संभावना नहीं है।

इससे पहले बृहस्पतिवार को भी उमस और गर्मी से लोगों का बुरा हाल रहा। दफ्तरों के साथ अन्य कामकाज के लिए घरों से निकले लोग पसीने से तर नजर आए। बता दें कि इस साल मानसून 27 जून को ही दिल्ली-एनसीआर में दस्तक दे गया था, लेकिन महीने तक यह रूठा रहा। फिर 19-21 जुलाई तक दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश हुई, लेकिन यह फिर लंबे समय तक निष्क्रिय हो गया। एक तरह से जुलाई और अगस्त में मानसून मेहरबना रहा, लेकिन लगातार बारिश नहीं होने के चलते उमस और गर्मी लोगों को लगातार परेशान कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि अक्टूबर के पहले सपत्हा

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी