महिलाओं के प्रति सम्मान करने के लिए छात्रों को दिलाई जाएगी शपथः केजरीवाल

दिल्ली में छात्रों को शपथ दिलवाई जाएगी कि वे किसी के साथ दुराचार नही करेंगे। वही छात्राओं से कहा जाएगा कि वे अपने घर जाकर अपने भाइयों को जागरूक करेंगी।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 08:25 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 08:25 PM (IST)
महिलाओं के प्रति सम्मान करने के लिए छात्रों को दिलाई जाएगी शपथः केजरीवाल
महिलाओं के प्रति सम्मान करने के लिए छात्रों को दिलाई जाएगी शपथः केजरीवाल

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि राजधानी में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे है जोकि चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि इसके बारे में हम सब को मिलकर सोचना होगा। सरकार को जो कुछ करना है वह कर रही है। मगर समाज को भी आगे आना होगा। इसलिए दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि स्कूलों में इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए सभी स्कूलों में सरकार बातचीत करेगी।

केजरीवाल ने कहा कि कक्षाओं में छात्रों के साथ बात की जाएगी। छात्रों को शपथ दिलवाई जाएगी कि वे किसी के साथ दुराचार नही करेंगे। वही छात्राओं से कहा जाएगा कि वे अपने घर जाकर अपने भाइयों को जागरूक करेंगी और इस विषय पर बात करेंगी। अगर उनका भाई किसी के साथ कुछ गलत करेगा तो वे उससे कोई संपर्क नही रखेगी। छात्राएं यह भी भाइयों को अहसास कराएंगी कि अगर उनकी बहन के साथ कुछ ऐसा होता है तो वे क्या करेंगे। बता दें दिल्ली सरकार ने यह फैसला महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध को रोकने के मकसद से किया है। 

वहीं केजरीवाल ने बताया कि डोर स्टेप डिलीवरी के तहत 30 सेवाएं और जोड़ी गई हैं। इन्हें मिलाकर इस सेवा के तहत सेवाओं की संख्या 100 हो गई है।  

Bank Loan Fraud Case: कारोबारी रतुल पुरी को मिली जमानत, जेल से रिहा होने का रास्ता साफ

 Citizenship Act: प्रदर्शन कर रहे जामिया के छात्रों पर लाठीचार्ज, कई घायल; 50 हिरासत में

  दिल्ली-एनसीआर की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

chat bot
आपका साथी