फरीदाबाद में गैस की गोदाम के पास झुग्गी में लगी आग, बड़ा हादसा टला

फरीदाबाद जिले में शनिवार को मुजेडी गांव में आग लग गई। आग लगने से गांव में स्थित एक झुग्गी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Sat, 23 Mar 2019 03:26 PM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2019 03:28 PM (IST)
फरीदाबाद में गैस की गोदाम के पास झुग्गी में लगी आग, बड़ा हादसा टला
फरीदाबाद में गैस की गोदाम के पास झुग्गी में लगी आग, बड़ा हादसा टला
फरीदाबाद, जेएनएन। दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद जिले में शनिवार को मुजेडी गांव में आग लग गई। आग लगने से गांव में स्थित एक झुग्गी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि बिजली के खंभों के तार आपस में टकराने की वजह से आग लगी।

जिस वक्त आग लगी उस दौरान झुग्गी में एक सात साल की बच्ची सोयी हुई थी। वह वहां से भागकर अपनी जान बचायी।

आग जिस जगह पर लगी वहां से महज 50 मीटर दूरी पर एक गैस की गोदाम है। अगर समय रहते दमकल विभाग ने गाड़ी ने आग पर काबू पाया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। झुग्गी में आग लगने की सूचना गांव के लोगों ने दमकल विभाग को दी। फिलहाल झुग्गी में आग लगने से होने वाले नुकसान की जानकारी अभी तक नहीं मिल पायी है।

chat bot
आपका साथी