Delhi Excise Policy Case: क्या इस बार मिलेगी मनीष सिसोदिया को जमानत? दिल्ली HC में 29 मई को होगी सुनवाई

दिल्ली में आबकारी घोटाले को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें अभी तक कम नहीं हुई है। आबकारी घोटाले से जुड़े ईडी के केस में मनीष सिसोदिया की जमानत का मामला दिल्ली की हाईकोर्ट में चल रहा है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 29 मई को होगी।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Fri, 26 May 2023 05:40 PM (IST) Updated:Fri, 26 May 2023 05:52 PM (IST)
Delhi Excise Policy Case: क्या इस बार मिलेगी मनीष सिसोदिया को जमानत? दिल्ली HC में 29 मई को होगी सुनवाई
इस मामले में अब अगली सुनवाई 29 मई को होगी।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली में आबकारी घोटाले को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें अभी तक कम नहीं हुई है। आबकारी घोटाले से जुड़े ईडी के केस में मनीष सिसोदिया की जमानत का मामला दिल्ली की हाईकोर्ट में चल रहा है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 29 मई को होगी।

ईडी के साथ सीबीआई ने भी किया था गिरफ्तार

मनीष सिसोदिया को ईडी के साथ-साथ सीबीआई ने भी गिरफ्तार किया था। दोनों ही मामलों को लेकर मनीष सिसोदिया को अभी तक जमानत नहीं मिली है। मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किए जाने के बाद उन्होंने मंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया था। 

chat bot
आपका साथी