Delhi Covid Cases: दिल्ली में बढ़े कोरोना केस, फिर मिले 2000 से ज्यादा मरीज; अगस्त में 70 संक्रमितों की मौत

Delhi Corona Update दिल्ली में कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे हैं। वहीं पिछले दो तीन दिनों से संक्रमण दर में जरूर राहत मिली है। हालांकि कोरोना का खतरा अभी बरकरार है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण को देखते हुए पहले ही मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।

By GeetarjunEdited By: Publish:Sun, 14 Aug 2022 09:35 PM (IST) Updated:Sun, 14 Aug 2022 09:35 PM (IST)
Delhi Covid Cases: दिल्ली में बढ़े कोरोना केस, फिर मिले 2000 से ज्यादा मरीज; अगस्त में 70 संक्रमितों की मौत
इस महीने में 70 कोरोना मरीजों की मौत, पिछले 24 घंटों में 2000 से ज्यादा कोरोना मरीज मिले

नई दिल्ली [राहुल चौहान]। दिल्ली में कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे हैं। वहीं, पिछले दो तीन दिनों से संक्रमण दर में जरूर राहत मिली है। हालांकि कोरोना का खतरा अभी बरकरार है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण को देखते हुए पहले ही मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।

राजधानी में रविवार को कोरोना के 2162 नए मामले सामने आए। जबकि पांच मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही संक्रमण दर 12.34 से मामूली रूप से बढ़कर 12.64 प्रतिशत हो गई।

ये भी पढ़ें- High Alert: दिल्ली में 15 अगस्त पर आतंकी हमले का अलर्ट, IB ने पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन को लेकर किया आगाह

छह दिनों में 50 से ज्यादा मरीजों की मौत

24 घंटे में 1832 मरीज ठीक हुए और 17,106 सैंपल की जांच हुई। पिछले छह दिनों में कोरोना से 51 मरीजों की मौत हो चुकी है। जून से लेकर अब तक दिल्ली में कोरोना के कुल 77,699 मामले आ चुके हैं और 70,701 मरीज ठीक हुए हैं।

8 हजार से ज्यादा सक्रिय मरीज

वहीं कुल 171 मरीजों की मौत हुई है। इसमें से 70 मरीजों की मौत इस माह अब तक 14 दिनों में हुई है। इस माह अब तक कोरोना के कुल 19,092 मामले आ चुके हैं। मौजूदा समय में दिल्ली में कोरोना के 8430 सक्रिय मरीज हैं। जिसमें से 534 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।

ये भी पढ़ें- Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की फ्यूजन होम्स सोसायटी में कुत्तों का आतंक, 10 लोगों को काटकर किया लहूलुहान

इनमें से 22 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं और 160 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर हैं। कंटेनमेंट जोन की संख्या 305 से बढ़कर 326 हो गई है।

chat bot
आपका साथी