Coronavirus in Delhi : राजधानी में मिले कोरोना के 199 नए संक्रमित, छह लोगों की हुई मौत

कोविड हेल्थ सेंटर अब पूरी तरह खाली हो गए हैं। आयुर्वेद के तीन व होम्योपैथ के एक अस्पतालों में कम गंभीर मरीजों के लिए कोविड हेल्थ सेंटर बनाए गए थे। अभी इनमें एक भी मरीज भर्ती नहीं है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 07:34 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 07:34 PM (IST)
Coronavirus in Delhi : राजधानी में मिले कोरोना के 199 नए संक्रमित, छह लोगों की हुई मौत
मरीजों के ठीक होने की दर 98.04 फीसद।

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। राजधानी में एक दिन पहले कोरोना के मामले सौ से कम आने के बाद बृहस्पतिवार को 199 नए मामले आए। हालांकि, संक्रमण दर 0.34 फीसद पर बरकरार है। पिछले दिन के मुकाबले करीब दोगुना जांच होने के कारण मामले थोडे़ अधिक आए। वहीं पिछले 24 घंटे में 119 मरीज ठीक हुए और छह मरीजों की मौत हो गई।

अब तक कोरोना के छह लाख 34 हजार 524 मामले आ चुके

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक कोरोना के छह लाख 34 हजार 524 मामले आ चुके हैं। इसमें से छह लाख 22 हजार 114 मरीज ठीक हो चुके हैं। इससे मरीजों के ठीक होने की दर 98.04 फीसद है। मृतकों की संख्या 10,835 हो गई है। इस वजह से मृत्यु दर 1.71 फीसद है। दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या सिर्फ 1575 रह गई है। इनमें से 711 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। 20 मरीज कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं।

कोविड हेल्थ सेंटर पूरी तरह खाली

कोविड हेल्थ सेंटर अब पूरी तरह खाली हो गए हैं। आयुर्वेद के तीन व होम्योपैथ के एक अस्पतालों में कम गंभीर मरीजों के लिए कोविड हेल्थ सेंटर बनाए गए थे। अभी इनमें एक भी मरीज भर्ती नहीं है। इन चार कोविड हेल्थ सेंटर में सभी आरक्षित 307 बेड अभी खाली है। 645 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं।

24 घंटे में 57,993 बेड खाली

दिल्ली में अब तक एक करोड़ पांच लाख 53 हजार 39 सैंपल की जांच हुई है। इसमें से 57,993 सैंपल की जांच पिछले 24 घंटे में हुई है, जिसमें से 0.34 फीसद सैंपल पाजिटिव पाए गए हैं। एक दिन पहले 29,855 सैंपल की जांच हुई थी और 0.32 फीसद सैंपल पाजिटिव पाए गए थे। दिल्ली मे अभी 1363 कंटेनमेंट जोन हैं।

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी