मुख्यमंत्री ने सपरिवार लिया डेंगू विरोधी अभियान में भाग, कहा- सामूहिक प्रयास से मिलेगी सफलता

मुख्यमंत्री ने दिल्ली वालों को अपने परिवार के सदस्यों को भी इस अभियान में शामिल करने और डेंगू को रोकने के लिए जमा साफ पानी को बदलने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके बाद सीएम ने ट्वीट कर कहा कि डेंगू के खिलाफ दिल्ली के महाअभियान का आज छठां रविवार है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sun, 11 Oct 2020 11:25 PM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2020 07:30 AM (IST)
मुख्यमंत्री ने सपरिवार लिया डेंगू विरोधी अभियान में भाग, कहा- सामूहिक प्रयास से मिलेगी सफलता
डेंगू के खिलाफ अभियान में भाग लेते हुए सीएम केजरीवाल।

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो।  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को सरकार के डेंगू विरोधी अभियान 10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट के छठे सप्ताह में परिवार के सदस्यों के साथ अपने आवास पर डेंगू मच्छर के प्रजनन को रोकने के लिए जमा पानी का निरीक्षण किया और उसे बदला।

मुख्यमंत्री ने दिल्ली वालों को अपने परिवार के सदस्यों को भी इस अभियान में शामिल करने और डेंगू को रोकने के लिए जमा (स्थिर) साफ पानी को बदलने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट  कर कहा कि डेंगू के खिलाफ दिल्ली के महाअभियान का आज छठां रविवार है। इस बार मेरा परिवार भी इस अभियान में शामिल हुआ। हमने घर की चेकिंग की और जमा हुए साफ पानी को बदला।

आप भी अपने परिवार को इस मुहिम में शामिल करें। हमें 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट, हर रविवार, डेंगू पर वार अभियान के तहत साथ मिलकर डेंगू को हराना है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्लीवासियों के सामूहिक प्रयासों से हम डेंगू के मच्छरों के प्रजनन को रोकेंगे और डेंगू से हमारे परिवार और पूरी दिल्ली की रक्षा करेंगे।

इससे पहले भी मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा है कि हम नहीं चाहते कि एक ओर करोना से बचें और दूसरी तरफ डेंगू की वजह से कुछ नुकसान हो जाए। हमें दोनों बीमारियों से बच कर रहना है। सीएम हमेशा लोगों को डेंगू से बचाव के उपायों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मुहिम में लोगों से साथ मांगा है। इसी कड़ी में आज भी उन्‍होंने इसमें जनसमर्थन के लिए कहा। बता दें कि दिल्ली को डेंगू मुक्त बनाने की खातिर दिल्ली सरकार ने रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) का सहयोग लेने का फैसला लिया था।

हर रविवार को '10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट' अभियान के तहत यह करें हर रविवार को घर में जमा साफ पानी बदलें। डेंगू का मच्छर जमा साफ पानी में पनपता है, इसलिए लोगों को गमलों, कूलर, एसी, टायर, फूल दान आदि में जमा पानी को हर हफ्ते बदलना चाहिए। जमा पानी में तेल या पेट्रोल की कुछ बूंदें डालें। पानी की टंकी को हमेशा ढक्कन से ढक कर रखें। अपने घर की जांच करने के बाद आप अपने 10 दोस्तों को फोन करें। सभी के सहयोग से शहर से डेंगू को खत्म किया जा सकता है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी