PM की ईमानदारी पर AAP ने दागे बम, व्यापमंं-डीडीसीए पर क्यों चुप हैं मोदी ?

दो साल पूरे करने का जश्न मनाने की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का हमला जारी है।

By JP YadavEdited By: Publish:Fri, 27 May 2016 08:21 AM (IST) Updated:Fri, 27 May 2016 04:58 PM (IST)
PM की ईमानदारी पर AAP ने दागे बम, व्यापमंं-डीडीसीए पर क्यों चुप हैं मोदी ?

नई दिल्ली। दो साल पूरे करने का जश्न मनाने की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का हमला जारी है। आज सुबह केजरीवाल ने मोदी सरकार को नाकाम बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने दो सालों के दौरान समाज के सभी वर्गों को अपना दुश्मन बना लिया है।

केजरीवाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिहं की तरह नरेंद्र मोदी भी कहते हैं कि मैं इमानदार हूं, लेकिन व्यापमं, डीडीसीए और ललितगेट पर चुप्पी साध रखी है। केजरीवाल की माने तो मनमोहन सिंह और नरेंद्र मोदी में ज्यादा फर्क नहीं है। दोनों अपने आपको ईमानदार बताते हैं, लेकिन उनकी नाक के नीचे भ्रष्टाचार होता रहा और वे खामोश रहे।

ममता के शपथ ग्रहण में मौजूद रहेगा मोदी विरोधी खेमा

दो साल पूरे करने जा रही मोदी सरकार पर यह अरविंद केजरीवाल का लगातार दूसरे दिन हमला जारी है। एक दिन पहले दो साल पूरा होने पर किए जाने वाले विज्ञापन को लेकर आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार को घेरा था।

अरविंद केजरीवाल ने विज्ञापन में खर्च हो रहे पैसों का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि मोदी सरकार अपने एक कार्यक्रम में जितना लुटा कर रही है उतना दिल्ली सरकार ने एक साल में भी नहीं खर्च किया।

केजरीवाल ने गुरुवार सुबह ट्वीट करके कहा था कि मोदी सरकार दो साल पूरे होने के इवेंट को लेकर विज्ञापनों में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा था कि आम आदमी पार्टी सरकार के सभी विभागों ने एक साल में कुल 150 करोड़ रुपये ही विज्ञापन में खर्च किए हैं।

chat bot
आपका साथी