आज क्लीन स्वीप से बचने और लाज बचाने उतरेगी टीम इंडिया

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज कोलकाता के प्रतिष्ठित इडन गार्डेंस स्टेडियम पर टी20 सीरीज का तीसरा व अंतिम मुकाबला खेला जाएगा। लगातार दो मैच हारकर भारतीय टीम 0-2 से ये सीरीज गंवा चुकी है, ऐसे में अब जहां दक्षिण अफ्रीकी टीम इस मैच में 3-0 से क्लीन स्वीप

By ShivamEdited By: Publish:Wed, 07 Oct 2015 08:45 PM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2015 05:48 PM (IST)
आज क्लीन स्वीप से बचने और लाज बचाने उतरेगी टीम इंडिया

विशाल श्रेष्ठ, कोलकाता। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज कोलकाता के प्रतिष्ठित इडन गार्डेंस स्टेडियम पर टी20 सीरीज का तीसरा व अंतिम मुकाबला खेला जाएगा। लगातार दो मैच हारकर भारतीय टीम 0-2 से ये सीरीज गंवा चुकी है, ऐसे में अब जहां दक्षिण अफ्रीकी टीम इस मैच में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी वहीं भारत के सामने क्लीन स्वीप से बचने के साथ-साथ अपनी लाज बचाने की भी चुनौती होगी क्योंकि घरेलू सीरीज में इतनी बुरी हार के बाद आलोचनाओं की बौछार होना तय है।

ईडन गार्डेंस हमेशा टीम इंडिया के लिए भाग्यशाली रहा है, लेकिन हर मैच नया होता है और फैसला टीमों के उस दिन के प्रदर्शन पर निर्भर करता है। टीम इंडिया के कप्तान महेंन्द्र सिंह धौनी के सामने सबसे बड़ी चुनौती है मैदान पर उतरने वाले सही एकादश का चयन। पिछले मैच में अजिंक्य रहाणे के बदले अंबाती रायुडू को मौका देने को लेकर माही को काफी आलोचना का शिकार होना पड़ा था। ईडन में रहाणे को एक बार फिर पैड बांधे देखा जा सकता है।

- रोहित से धमाल की उम्मीद:

सीरीज हारने पर भी मेजबान टीम के खाते में बहुत सी सकारात्मक चीजें हैं। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में हैं। धर्मशाला में शतक जड़ने के बाद पिछले मैच में वह दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गए थे, लेकिन अपने पसंदीदा ग्राउंड में वह कहर बरपा सकते हैं। इसी मैदान में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में रिकॉर्ड 264 रन बनाए थे। शिखर धवन से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। निगाहें हालांकि विराट कोहली पर होंगी। लोग कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के धीमे पड़ते बल्ले को भी गरजते देखना चाहता है। सुरेश रैना भी काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं।

- अश्विन पर होगा दारोमदार:

भारत के लिए एक अच्छी बात यह भी है कि स्पिनर आर अश्विन अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप के सबसे खतरनाक बल्लेबाज एबीडी विलियर्स को वह इस सीरीज में दो बार आउट कर चुके हैं। ईडन पर अमित मिश्रा कारगर साबित हो सकते हैं। अब देखना है कि अक्षर पटेल और हरभजन सिंह को लेकर धौनी की क्या रणनीति रहती है।

- मजबूत है द.अफ्रीकी टीम:

वहीं दूसरी ओर अफ्रीकी टीम बेहद मजबूत और संतुलित नजर आ रही है। टीम के प्रदर्शन में यह साफ झलका भी है। टीम में एबी डीविलियर्स, डेविड मिलर, हाशिम अमला, जेपी डुमिनी और कप्तान फाफ डु प्लेसिस के रूप में उम्दा बल्लेबाज हैं। डुमिनी पार्ट टाइम स्पिनर के रूप में भी अच्छी भूमिका अदा कर रहे हैं। इमारान ताहिर भी अपनी फिरकी गेंदबाजी का लोहा मनवा चुके हैं। एल्बी मोर्केल अपनी तेज गेंदबाजी से विकेट झटकने के साथ ही आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से तेजी से रन बटोर सकते हैं।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी