पाकिस्तान ने शानदार अंदाज में श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदा

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान टीम ने शानदार अंदाज में जीत लिया है। अंतिम दो दिनों में पाकिस्तान ने बेहतरीन तरह से मैच अपनी ओर खींचा और 10 विकेट से यादगार जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद बने लेकिन

By ShivamEdited By: Publish:Sun, 21 Jun 2015 04:54 PM (IST) Updated:Sun, 21 Jun 2015 05:09 PM (IST)
पाकिस्तान ने शानदार अंदाज में श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदा

गाले। श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान टीम ने शानदार अंदाज में जीत लिया है। अंतिम दो दिनों में पाकिस्तान ने बेहतरीन तरह से मैच अपनी ओर खींचा और 10 विकेट से यादगार जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद बने लेकिन इस जीत का बड़ा श्रेय स्पिनर यासिर शाह को जाता है जिन्होंने दूसरी पारी में श्रीलंका के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

मैच का चौथा दिन समाप्त होने पर श्रीलंकाई टीम ठीक-ठाक स्थिति में थी और उन्होंने दो विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाए थे लेकिन पांचवें दिन पाकिस्तान के गेंदबाजों, खासतौर पर यासिर शाह ने पूरी तरह से मैच पलट कर रख दिया। श्रीलंकाई ओपनर करुनारत्ने ने जरूर अर्धशतक जड़ते हुए 79 रनों की पारी खेली लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाजों ने इसके बाद किसी भी श्रीलंकाई बल्लेबाज को ज्यादा देर तक हावी नहीं होने दिया।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पाकिस्तान के 29 वर्षीय स्पिनर यासिर शाह ने इस पारी में 76 रन देते हुए 7 विकेट झटके। ये उनका 8वां टेस्ट मैच ही था। उनकी इस बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर ही पाकिस्तान ने श्रीलंका को 206 रनों के अंदर ही समेट दिया, नतीजतन पाकिस्तान को महज 90 रनों का लक्ष्य मिला। दूसरी पारी में पाकिस्तान के ओपनर्स ने ही आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और बिना कोई विकेट गंवाए पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत दर्ज कर ली। ओपनर हफीज ने नाबाद 46 रन बनाए जबकि अहमद शहजाद ने नाबाद 43 रनों की पारी खेली।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी