पाकिस्तान ने इंग्लैंड को ओवल टेस्ट में हराया, सीरीज बराबर

पाकिस्तान ने इंग्लैंड को ओवल टेस्ट में हराया, सीरीज बराबर

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Mon, 15 Aug 2016 09:52 AM (IST) Updated:Mon, 15 Aug 2016 10:24 AM (IST)
पाकिस्तान ने इंग्लैंड को ओवल टेस्ट में हराया, सीरीज बराबर

ओवल। यासिर शाह की शानदार गेंदबाजी (71/5) की मदद से पाकिस्तान ने चौथे टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड को 10 विकेट से पराजित किया। पहली पारी में 214 रनों से पिछड़े इंग्लैंड की दूसरी पारी 253 पर सिमट गई। पाकिस्तान ने 40 रनों के लक्ष्य को बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया। इस तरह चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर रहीं। यूनुस खान को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। मिस्बाह उल हक और क्रिस वोक्स को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।


इंग्लैंड ने चौथे दिन सुबह 88/4 से आगे खेलना शुरू किया। गैरी बैलेंस के जल्दी आउट होने के बाद जॉनी बेयरस्टो (81) ने मोईन अली (32) के साथ छठे विकेट के लिए 65 रन जोड़े। इनके अलावा कोई बल्लेबाज टिक नहीं पाया। यासिर शाह ने 71 रनों पर 5 विकेट लिए। वहाब रियाज को 2 विकेट मिले। पाकिस्तान को जीत के लिए मात्र 40 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उसने 13.1 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया। अजहर अली 30 और सामी असलम 12 रन बनाकर नाबाद रहे।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी