विराट ने मैच के बाद कहा हमारे पास चारों मैच जीतने का मौका

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पारी और 92 रनों से मिली जीत पर खुशी जताई।

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Mon, 25 Jul 2016 08:20 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jul 2016 08:43 PM (IST)
विराट ने मैच के बाद कहा हमारे पास चारों मैच जीतने का मौका

एंटीगुआ। भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पारी और 92 रनों से मिली जीत पर अपनी खुशी जताते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासों से यह जीत मिली है । इस जीत से टीम का मनोबल बढ़ेगा। गेंदबाजों द्वारा साझेदारी में किए गए प्रदर्शन की वजह से यह मैच खास बन गया।

विराट ने कहा कि हम सीरीज के दौरान अधिक से अधिक मैच जीतना चाहते हैं, हमारे पास चारों मैच जीतने का अच्छा मौका है। हमे अभी संतुष्ट होने की जरूरत नहीं है। विराट ने कहा कि हमें जीतने की आदत डालनी होगी। जीतने की आदत अच्छी होती है।'

कोहली ने कहा, हम तीन स्पिनरों के साथ मैदान में उतरने वाले थे, लेकिन पिच पर घास के मद्देनजर हम तीन तेज गेंदबाजों के साथ खेले। यदि वे हमें सूखी पिच देंगे तो हम तीन स्पिनरों के साथ उतरेंगे और जडेजा की बल्लेबाजी हमारे अतिरिक्त काम आएगी। वे हमें कैसी भी पिच देंगे और परिस्थितियां कैसी भी होगी हम पूरी तरह तैयार हैं। कोहली ने अपने खिलाड़ियों की दिल खोलकर तारीफ की।।'

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी