'रूट-बटलर ने शुरुआती झटकों के बाद हमे मजबूती दी'

भारतीय टीम के खिलाफ ओवल टेस्ट की पहली पारी में 237 रनों की अच्छी बढ़त हासिल करने वाली इंग्लिश टीम एक और बड़ी जीत की

By Edited By: Publish:Sun, 17 Aug 2014 11:46 AM (IST) Updated:Sun, 17 Aug 2014 12:06 PM (IST)
'रूट-बटलर ने शुरुआती झटकों के बाद हमे मजबूती दी'

लंदन। भारतीय टीम के खिलाफ ओवल टेस्ट की पहली पारी में 237 रनों की अच्छी बढ़त हासिल करने वाली इंग्लिश टीम एक और बड़ी जीत की तरफ तेजी से कदम बढ़ा रही है। टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज गैरी बैलेंस के मुताबिक इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट और जोस बटलर की जोड़ी ने शुरुआती झटकों के बाद टीम को मजबूती प्रदान की।

बैलेंस ने कहा, 'लंच के बाद वरुण एरोन ने अपना छोर बदला और अच्छी गेंदबाजी की। उसने एंगल बदलने के साथ-साथ विकेट की दोनों तरफ से गेंदें की। आर.अश्विन ने भी अच्छी गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए लेकिन जिस अंदाज में रूट और बटलर ने आक्रमण करना शुरू किया वो शानदार था और उसी की वजह से दिन के अंत में हम मजबूत स्थिति में आए। बीच में थोड़े बहुत झटके जल्दी-जल्दी लगे लेकिन स्थिति और खराब हो सकती थी। 8-9 विकेट गिर सकते थे लेकिन अंत में सिर्फ चार ही विकेट गिरे।'

छठे विकेट के लिए बटलर के साथ 80 रन जोड़ने के बाद रूट ने दिन के अंत में क्रिस जॉर्डन के साथ भी नाबाद 67 रन जोड़े जिससे इंग्लिश टीम 200 रन के पार गई और उन्हें दिन का खेल समाप्त होते-होते मजबूती मिली। बैलेंस ने कहा, 'भारतीय गेंदबाज थोड़ा निराश होंगे। वो दिन भर उस पिच पर मेहनत करते रहे जो सपाट होती जा रही है। जिस अंदाज में दिन भर उन्होंने पसीना बहाया वो काबिलेतारीफ था, खासतौर पर तेज गेंदबाजों ने। भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी जगह पर गेंदबाजी की लेकिन रूट ने उनकी थकान का पूरी फायदा उठाया और आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी भी की।'

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी