दिलचस्पः अब क्रिकेट में भी लागू हो सकता है ये नियम

आपने अब तक फुटबॉल और हॉकी जैसे खेलों में खराब व्यवहार, स्लेजिंग, फाउल या हिंसा के लिए रेफरी द्वारा खिलाड़ियों को रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर करते हुए देखा होगा लेकिन जल्द ही ये नियम क्रिकेट के मैदान पर भी लागू होता नजर आ सकता है। एमसीसी यानी मेरिलबोन

By ShivamEdited By: Publish:Thu, 11 Feb 2016 09:04 PM (IST) Updated:Fri, 12 Feb 2016 06:07 AM (IST)
दिलचस्पः अब क्रिकेट में भी लागू हो सकता है ये नियम

लंदन। आपने अब तक फुटबॉल और हॉकी जैसे खेलों में खराब व्यवहार, स्लेजिंग, फाउल या हिंसा के लिए रेफरी द्वारा खिलाड़ियों को रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर करते हुए देखा होगा लेकिन जल्द ही ये नियम क्रिकेट के मैदान पर भी लागू होता नजर आ सकता है। एमसीसी यानी मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) इस नियम को लागू करने की कोशिश कर रहा है।

पिछले वर्ष इंग्लैंड में कम से कम पांच मैच खिलाड़ियों की हिंसा और बुरे बर्ताव की वजह से रद कर देने पड़े थे। एमसीसी ने दुनियाभर के अंपायर एसोसिएशन की सलाह पर इस बारे में एक्शन लेने का फैसला किया है। एमसीसी के कानून विभाग के अध्यक्ष फ्रेजर स्टुअर्ट ने कहा, 'पिछले वर्ष ज्यादातर मैच अच्छी तरह खेले गए। जहां खिलाड़ियों और अंपायरों के बीच भी अच्छा तालमेल दिखा है।'

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इंग्लैंड में क्रिकेट के लिए कानून बनाने वाली सर्वोच्च संस्था एमसीसी अगर इसे घरेलू और गैर पैशेवर क्रिकेट में लागू कर देती है तो इस खेल में ये एक नई पहल होगी। मुमकिन है कि आने वाले दिनों में रेड कार्ड का नियम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी लागू होता दिखाई पड़े।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी