Pak vs SL:हर एक खिलाड़ी पर है RRF की नजर, आतंक के साये में पाकिस्तान-श्रीलंका वनडे मुकाबला

तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन पाकिस्तान के कराची नेशनल स्टेडियम में होना है। कराची में किसी भी अनहोनी घटना से बचने के लिए सुरक्षाकर्मियों को चप्पे चप्पे पर तैनात किया गया है।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Fri, 27 Sep 2019 02:08 PM (IST) Updated:Fri, 27 Sep 2019 02:08 PM (IST)
Pak vs SL:हर एक खिलाड़ी पर है RRF की नजर, आतंक के साये में पाकिस्तान-श्रीलंका वनडे मुकाबला
Pak vs SL:हर एक खिलाड़ी पर है RRF की नजर, आतंक के साये में पाकिस्तान-श्रीलंका वनडे मुकाबला

नई दिल्ली, जेएनएन। पाकिस्तान और श्रीलंका (Pakistan vs Sri Lanka) के बीच खेली जा रही सीरीज पर पूरी दुनिया की नजर है।सुरक्षा कारणों की वजह से श्रीलंका के मुख्य खिलाड़ियों ने पाकिस्तान दौरे से नाम वापस ले लिया था। क्रिकेट श्रीलंका (Sri Lanka cricket) ने नए सिरे से टीम का चयन कर रक्षा मंत्रालय की हरी झंडी मिलने के बाद उन्हें पाकिस्तान में सीरीज खेलने भेजा है।

तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन पाकिस्तान के कराची नेशनल स्टेडियम (Karachi National stadium) में होना है। कराची में किसी भी अनहोनी घटना से बचने के लिए सुरक्षाकर्मियों को चप्पे चप्पे पर तैनात किया गया है। खिलाड़ी की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कराची नेशनल स्टेडियम को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

श्रीलंका के खिलाड़ियों को होटल में पूरी तरह से सुरक्षाकर्मियों से घेर कर रखा जा रहा है। नेट प्रैक्टिस के दौरान भी तैनात किए गए गार्ड मौजूद होते हैं। सुरक्षा में कोई चूक ना हो इसपर लगातार ध्यान दिया जा रहा है। प्रैक्टिस के दौरान खिलाड़ियों के पास आरआरएफ के जवान वहां मौजूद रहते हैं।

गौरतलब है कि साल 2009 में श्रीलंका टीम की बस पर टेस्ट सीरीज के दौरान आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में कई श्रीलंकाई खिलाड़ी घायल हुए थे। इस घटने के बाद से ही इंटरनेशनल टीम पाकिस्तान के दौरे के लगातार ना करती रही है।

ये भी पढ़ें: आतंकियों ने रॉकेट, हैंड ग्रेनेड से किया था श्रीलंका टीम पर हमला, आज भी दहशत में हैं खिलाड़ी

chat bot
आपका साथी