PCB प्रमुख के शिक्षा संबंधी बयान से भड़के सीनियर क्रिकेटर

पीसीबी प्रमुख शहरयार खान द्वारा दिए गए टीम में कम शिक्षित क्रिकेटर्स वाले बयान को लेकर सीनियर खिलाड़ी नाराज है।

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Tue, 24 May 2016 04:31 PM (IST) Updated:Tue, 24 May 2016 04:46 PM (IST)
PCB प्रमुख के शिक्षा संबंधी बयान से भड़के सीनियर क्रिकेटर

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सीनियर सदस्य पीसीबी चेयरमैन शहरयार खान के उस बयान से नाराज है जिसमें उन्होंने कहा था कि शिक्षित क्रिकेटर्स की कमी के कारण पाकिस्तान टीम का हालिया प्रदर्शन खराब रहा है।
अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने पीसीबी प्रमुख के बयान से असहमति जताते हुए कहा कि क्रिकेट अपने आप में पूर्ण शिक्षा है।

उन्होंने कहा- 'मुझे गर्व है कि मैं टेस्ट क्रिकेटर हूं और यही मेरी डिग्री है। शिक्षा सभी के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन जीवन में डिग्री हासिल करना ही सब कुछ नहीं होता है।' हफीज ने विश्वास जताया कि पाकिस्तान टीम इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करेगी। हफीज काकुल में पाकिस्तानी टीम के शिविर में शामिल नहीं है, क्योंकि वे नेशनल क्रिकेट एकेडमी में घुटने की चोट से उबर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिविर में शामिल कई खिलाड़ी पीसीबी प्रमुख के बयान से नाराज है, लेकिन उन्होंने सार्वजनिक रूप से कुछ भी कहने से इंकार किया है। वैसे ये खिलाड़ी सही मंच पर अपना विरोध जारी करेंगे। पीसीबी चेयरमैन खान ने पिछले गुरुवार को क्वेटा में कहा था कि टीम में सिर्फ मिस्बाह उल हक ही ग्रेजुएट है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी